Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय की श्रेया, नेशनल गेम्स के लिए गोवा हुई रवाना

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

37 वीं नेशनल गेम्स प्रतियोगिता मे बेगूसराय के शर्मा टोल उलाव की रहने वाली, राजेश शर्मा व स्व रूबी देवी की छोटी सुपुत्री श्रेया रानी ताइक्वांडो खेल मे अण्डर 62 केजी भार मे बिहार का करेगी प्रतिनिधित्व करेगी।

ताइक्वांडो खेल का आयोजन गोवा मे स्थित पोण्डा के मल्टीपर्पस इण्डोर स्टेडियम मे 31 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2023 तक आयोजित किये जाएंगे।

गौरतलब है कि श्रेया रानी ने गौहाटी (असम) मे आयोजित 39 वीं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीतने पर नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुई।

श्रेया रानी के उत्कृष्ट प्रदर्शन व हौसलाअफजाई हेतु रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र मे शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप मे जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद,बीटीएमयू के संजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार,संयुक्त सचिव अनिल कुमार ताँती,जिला कोच मणिकांत,मुंगेर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार,वरीय प्रशिक्षक मो. फुरकान,राम सुमरन कुमार,मनोज कुमार स्वर्णकार, महेंद्र कुमार, नीरज कुमार, रुपेश कुमार,
श्याम किशोर सिंह, सौरव कुमार ने श्रेया रानी को अपनी शुभकामना दी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed