Wed. Feb 12th, 2025

बखरी : यौन अपराध मामलें में प्रेमी सहित 03 आरोपी गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपी

 

गिरफ्तार आरोपी

 

यौन अपराध मामलें में प्रेमी सहित 03 आरोपी गिरफ्तार।

 

यौन अपराध मामलें में प्रेमी सहित 03 आरोपी गिरफ्तार।बखरी: परिहारा ओपी अर्न्तगत एक शादीशुदा महिला को प्रेम-प्रसंग में फंसा कर और बाद में भगाने का षडयंत्र रचने और यौन अपराध करने के मामलें में पुलिस ने प्रेमी सहित 03 आरोपी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने बताया 27 अक्टूबर की रात करीब सवा बारह बजे एक महिला के द्वारा उसके साथ कुछ लोगों के द्वारा जबरन संबंध बनाने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष परिहारा सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच की। जाँच में पुलिस ने पाया कि पीड़िता एक दिन पहले अपने प्रेमी संतोष कुमार पे. उमेश सिंह सा. बेलदौर जिला खगड़िया के साथ शादी करने के नियत से भागी और परिहारा आई है। जहाँ उसके प्रेमी सहित परिहारा के कुछ अन्य युवक द्वारा कुछ रूपये के लिए पीड़िता के साथ संबंध बनाने का षडयंत्र किया गया। पीड़िता के अनुसार 03 लोगों के द्वारा संबंध बनाया गया है। उसी बीच मौका देख कर पीड़िता वहां से भाग गई और पुलिस गश्ती गाड़ी के पास पहुंची। पीड़िता के बताए अनुसार पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी संतोष कुमार के साथ साथ नीतीश एवं संजीव को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी बेगूसराय योगेंद्र कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। इसमें पुअनि संजीत पासवान और सशस्त्र बल परिहारा को शामिल किया गया है। गठित टीम के द्वारा घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और पीड़ित महिला का मेडिकल जाँच कराया जा रहा है। एसपी द्वारा जल्द चार्जशीट एवं स्पीडी ट्रायल प्रारंभ कराने का आदेश दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संतोष कुमार पे. उमेश सिंह, सा. बेलदौर थाना-बेलदौर, जिला – खगड़िया, नीतिश कुमार पे. अनिल साह, सा. परिहारा, थाना बखरी, संजीव कुमार पे. अशोक साह, सा. परिहारा थाना बखरी परिहारा है।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर-06243-230200

बेगूसराय पुलिस Cyber थाना नम्बर-7643992462

बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell नं0 6287996684

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed