Fri. Apr 25th, 2025

संचिता मिश्रा लिओ क्लब के रक्तदान कार्यक्रम से प्रेरित होकर रक्तदान कर जीवनदान दिया

छपरा ::–

 

समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर लड़के तो लड़के, लड़कियाँ भी आगे आकर रक्तदान कर रहीं हैं।

इसी क्रम में सदर अस्पताल में भर्ती एक जरूरतमंद मरीज को लियो क्लब के बैनर तले गुदरी की युवती संचिता मिश्रा ने रक्तदान किया ।

इस मौके पर मौजुद लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्रतिमाह लगभग तीन या चार रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है। परंतु यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा एवं युवतियाँ भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रही हैं। जो की समाज हित हेतू एक बहुत हीं बेहतर संदेश है।

वहीं रक्तदाता संचिता मिश्रा ने बताया कि मैं लगातार फेसबुक के माध्यम से लियो क्लब द्वारा रक्तदान के कार्यों को देखती थी, तभी मेरे मन में भी ये ख्याल आया कि अपने लिये तो सभी जीते हैं, चलो आज दूसरे के काम आएँ और सच में बहुत अच्छा लग रहा है। साथ हीं मैं लियो क्लब के इस नेक कार्य की सराहना करती हूँ एवं आभार प्रकट करती हूँ कि इन्होनें मुझे किसी की जिन्दगी के काम आने के लिये मौका दिया। सच में रक्तदान महादान है एवं यह मानव कल्याण हेतू सबसे बड़ा सेवा धर्म है।

इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, लियो प्रकाश कुमार, लियो प्रितम कुमार एवं रक्तदाता संचिता मिश्रा मौजुद थें।

उक्त जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed