Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :: बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में अंतर्विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में अंतर्विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

19 दिवसीय अंतरविभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता – 2023 का फाइनल मुकाबला गुरूवार की शाम को मेन्टिनेन्स और यूनाइटेड सर्विसेस के बीच खेला गया।

जिसमे मेन्टिनेन्स बनी अंतरविभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता ।
निर्धारित समय तक दोनो टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रही । पेनाल्टी शूट आउट मे मेन्टिनेन्स की टीम 3-1 से विजयी रही । यूनाइटेड सर्विसेस के कुंतल बनर्जी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जबकि यूनाइटेड सर्विसेस के ही आकाश प्रतियोगिता के टाप गोल स्कोरर रहे , वही मेन्टिनेन्स के अजीत जोजो को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया ।

विजेता व उपविजेता टीम को कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री  आर के झा , कार्यपालक निदेशक ( तकनीकी ) श्री सत्य प्रकाश, ऑफिसर एसोसिएशन के सी ई सी श्री  पीयूष राय व बी टी एम यू के अतिरिक्त महासचिव श्री संजीव कुमार ने ट्रॉफी प्रदान किया ।

ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता मे बरौनी रिफाइनरी की आठ टीम – यूनाइटेड सर्विसेस, मेन्टिनेन्स, इलेक्ट्रिल, प्रोडक्शन यूनाइटेड, प्रोडक्शन गोल्ड, प्रोडक्शन ब्लु, गुणवत्ता नियंत्रण व टी पी एस टीम ने हिस्सा लिया । यह प्रतियोगिता 01 अक्टूबर से आरम्भ हुई थी , इस प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले गए ।

इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता खिलाडियो को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री आर के झा ने कहा कि खेल हमे अनुशासित जीवन जीने की शिक्षा देता है ।  खेल , टीम भावना के विचार को संगठित करता है, अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने से ही सफलता हासिल होती है।

बरौनी रिफाइनरी जिले मे खेल – विकास एवं प्रतिभा संवर्धन हेतु कृतसंकल्प है। खेल , स्वस्थ जीवन के बेहद आवश्यक है , खेल मे अपनी गलतियो से सीखने वाला ही बड़ा खिलाडी बनता है। उन्होने उत्कृष्ट आयोजन हेतु आयोजन समिति की प्रशंसा की।

पुरस्कार वितरण समारोह मे कार्यपालक निदेशक ( तकनीकी ) श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (टी एस एवं एच एस ई) श्री एस जी वेंकटेश, महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एन राजेश , महाप्रबंधक (ई एम एस, एम एस , एल एवं डी) डॉ. पी के नाथ , उपमहाप्रबंधक ( ई एम एस ) श्री आशीष आनन्द, मुख्य प्रबंधक ( ई एम एस व सी एस आर ) नीरज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक ( ई एम एस ) अंकिता श्रीवास्तव, बी टी एम यू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, कल्याण केन्द्र सचिव भोगेंद्र कुमार कमल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मैच में रेफरी की भूमिका चिरंजीवी ठाकुर, संजीव कुमार, अनुराग कुमार, रौशन कुमार तथा अमन कुमार ने निभाई जबकि स्कोरर के रूप में रेखा कुमारी तथा चिक्कु कुमार थे। मैच का ऑखो देखा हाल विनोद साह , वागीश आनंद व संतोष कुमार साह ने सुनाया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन वागीश आनंद ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed