बिहार -भोजपुर (संदेश) ::–
बबलू कुमार —
आरा लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार कामरेड राजू यादव के समर्थन में तैयारी समिति की बैठक संदेश प्रखंड के शहीद विद्यानंद भवन में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता राजद अध्यक्ष सुरेश्वर यादव एवं संचालन माले के प्रखंड सचिव कामरेड परशुराम सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) तरारी के विधायक कामरेड सुदामा प्रसाद ने कहा कि हमारी लड़ाई गांव, गरीब किसान, मजदूर जमीन के अधिकार के लिए है। हमारी पार्टी हर समय शोषित, पीड़ित व वंचित समाज के लिए लड़ाई लड़ती रहती है। हम आपसे क्रांतिकारी अपील करने आए हैं कि आप 25 अप्रैल को हमारे गठबंधन के उम्मीदवार कामरेड राजू यादव का नामांकन होगा । इस नामांकन में महागठबंधन के प्रदेश के बड़े नेता तेजस्वी यादव के साथ अन्य बड़े नेता भी आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी सावधान रहे भाजपा की सरकार खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर महागठबंधन के नेता लालू प्रसाद यादव को जेल में बंद किया है। लेकिन उसी केस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बेल पर बाहर रखा गया है। साथ ही कहा कि हमारी लड़ाई सामंतवाद के खिलाफ है। हम लोग अपने किए हुए कामों के रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में 110 योजनाओं का शिलान्यास किया था। जिसमें 101 योजना पर काम चल रहा है। कुछ योजनाओं को जमीन विवाद से बाधित है, लेकिन हमारे सांसद राजकुमार सिंह का 122 योजना पूरे लोकसभा क्षेत्र में उनके द्वारा अनुशंसा किया गया है। जिसमें 77 योजना ही कार्य कर रही है। सांसद मद से मिलने वाले 25 करोड़ की राशि में से सिर्फ 7 करोड़ की राशि खर्च किया गया है। जब चुनाव नजदीक आया तो संसद जी क्षेत्र में घूमकर सिर्फ शिलान्यास का काम कर रहे थे।
वहीं विधायक सुदामा प्रसाद ने गठबंधन के सभी विधायकों से अपील किया कि आपके द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी जारी करें और जनता को विकास के बारे में बताएं।
बैठक में संदेश विधायक अरुण यादव, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य असमंजस यादव, नीलम कुंवर,भगवती चौधरी, मोती साव के साथ सभी महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित हुए एवं संबोधित किया।