न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल बालक -17 एवं फुटबॉल बालक -19 चयन प्रतियोगिता का आयोजन 7 अक्टूबर(शनिवार) को आयोजित होगा।
विदित हो कि 67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल अंडर- 17 बालक प्रतियोगिता और राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल अंडर-19 बालक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले राज्य टीम के गठन के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 से 11 अक्टूबर तक क्रमशः भोजपुर एवं बेतिया जिले में आयोजित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भाग लेने हेतु जिला स्तर से वॉलीबॉल और फुटबॉल टीम का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर गठित होने वाली टीम के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 7 अक्टूबर को किया जा रहा है। वॉलीबॉल बालक अंडर- 17 टीम के गठन के लिए गांधी स्टेडियम के मैदान में एवं फुटबॉल बालक अंडर-19 टीम के चयन के लिए मटिहानी विद्यालय के मैदान में आयोजन किया जाएगा।
जिला स्तर पर चयन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की उम्र 1 जनवरी 2007 या इसके बाद होना अनिवार्य है।
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने बताया कि आयोजन को लेकर जिले के सभी मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक,CBSC, आईसीएससी बोर्ड के विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र भेजा गया है,जिसमें अधिक से अधिक विद्यालय और खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने की बात कही गई है।
चयन प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों को योग्यता प्रमाण पत्र जिसमें पिछले वर्ष का अंक पत्र,एक फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य है।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को यात्रा व अल्पाहार,आदि की सुविधा विद्यालय के क्रीड़ा कोष से दिया जाएगा।