न्यूज डेस्क, विजय कुमार सिंह बेगूसराय।।
बरौनी रिफाइनरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एवं बेगूसराय स्थापना दिवस का आयोजन बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाई गई। रिफाइनरी के मुख्य द्वार के पास स्थित बापू पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ. प्रशांत राऊत , मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), महाप्रबंधकगण, श्री विनोद कुमार , असिस्टेंट कमांडेंट , सीआईएसएफ़, बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष, श्री ए के सिंह, अतिरिक्त महासचिव, श्री संजीव कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष श्री रजनीश रंजन, श्री पियूष राय,सीईसी, आईओओए, उपमहाप्रबंधकगण, बरौनी रिफ़ाइनरी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण और सीआईएसएफ़ जवानों ने पुष्पांजली देकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
इस अवसर पर कार्यपालक निर्देशक , श्री सत्य प्रकाश (तकनीकी), ने अपने संबोधन में बापू के सिद्धांतों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के लिए कर्मचारियों का आहवाहन करते हुए कहा कि “महात्मा गांधी के सिद्धान्त आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने आज से 150 साल पहले थे। बापू कहा करते थे कि “स्वयं को पाने का सर्वोत्तम तरीका है स्वयं को अन्य लोगों की सेवा में समर्पित कर देना” गांधी जी के यह वचन देश और समाज के प्रति उनके समर्पण को प्रदर्शित करते हैं। अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने का साहस, सच्चाई, ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा उनके मूल आदर्श थे जिनके बल पर उन्होने अपना हर लक्ष्य हासिल किया । देश के प्रति उनका समर्पण अदम्य था। आज की पीढ़ी को इन आदर्शों को आत्मसात करते हुए देश की प्रगति में समर्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। बापू ने स्वस्थ, स्वच्छ, विकसित एवं शिक्षित भारत के निर्माण का सपना देखा था । उन्होने ग्रामीण भारत को समृद्ध करने और महिलाओं को सशक्त बनाने पर ज़ोर दिया।
इंडियनऑयल की बरौनी रिफाइनरी ने भी बापू के स्वस्थ, स्वच्छ और शिक्षित भारत के निर्माण के दर्शन को अपनाया है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बरौनी रिफ़ाइनरी समय समय पर विशेष मुहिम चलती है ताकि यहाँ के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जा सके। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘कचरा मुक्त भारत’ को एक बड़े स्तर के सार्वजनिक पहल बनाने के आह्वान के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान को जमीनी स्तर तक लागू करने को ध्यान में रखते हुए बरौनी रिफाइनरी ने दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा अभियान ने अंतर्गत जन आंदोलन का आयोजन किया।
आज भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का 118वां जन्म दिवस भी है। उन्होने “जय जवान, जय किसान” नारे से देश और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की थी। उन्हे भी शत-शत नमन।
आज बेगूसराय ज़िले का स्थापना दिवस भी है। 2 अक्टूबर 1972 ई. में मुंगेर से अलग एक जिला के रूप में बेगूसराय अस्तित्व में आया। आप सभी को बेगूसराय के 51वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। बेगूसराय को विकसित और बिहार के औद्योगिक राजधानी के रूप में स्थापित करना हम सब की ज़िम्मेदारी है।
कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समय-समय पर बरौनी रिफाइनरी द्वारा विभिन्न कार्य किए जाते है। बरौनी रिफ़ाइनरी ने बेगूसराय के गाँव और स्कूलों में शौचालय का निर्माण करवाया। स्वच्छ पेय जल की उपलब्धता हेतु आरओ प्लांट लगवाया। इसके साथ ही गरीब परिवार के बच्चों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए हर वर्ष छात्रवित्ति प्रदान की जाती है। बरौनी रिफ़ाइनरी के सहयोग से सदर अस्पताल में बच्चों के वार्ड का भी निर्माण करवाया गया।” श्री सत्य प्रकाश ने राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई।
इसके पश्चात, बेगूसराय ग्रामीणवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने हेतु स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रथ के माध्यम से रिफ़ाइनरी के आस-पास के गाँव मोसादपुर, गोविंदपुर, हरपुर, सबोरा, मकरदही, पपरौर, रचियाही, केशावे, रिफ़ाइनरी टाउनशिप और बेगूसराय नगर के लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही इन गाँव में स्वच्छता पर महत्वपूर्ण जानकारी पर आधारित फाम्प्लेट भी वितरित किया गया। श्री सत्य प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारियों ने श्रमदान करते हुए रिफ़ाइनरी से सबोरा जाने वाली सड़क को साफ करते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति सजग और प्रोत्साहित किया। बापू की 154वें जयंती के उपलक्ष्य पर टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।