Fri. Jul 18th, 2025

AISF :: राष्ट्रीय सम्मेलन में दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र का आयोजन, देश-विदेश के शिक्षाविद ने रखी अपनी बाते

न्यूज डेस्क, विजय कुमार सिंह, बेगूसराय।।

एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन में दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र का आयोजन किया गया जिसमें देश-और विदेश के शिक्षाविद अपनी अपनी बातों को रखें।

भाजपा भारत को पाकिस्तान का काॅपी बनाना चाह रही हैं। जिस तरह पाकिस्तान में मुसलमानों को धर्म के नाम पर रौंदा जा रहा है उसी तरह भाजपा भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाकर यहाँ के हिन्दूओ को रौंदना चाह रही हैं। पाखंडी बाबाओं के चरणवंदणा करके सत्ता में आयी भाजपा सरकार यहाँ के बच्चों को विज्ञान पढने से वंचित करना चाहती है। सरकार सबको नौकरी नहीं दे सकती है। इसीलिए छात्रों को शिक्षा से वंचित कर रहे हैं। बाबा और भाजपा नेताओं का गठजोड़ कार्पोरेट्स के इशारों पर देश को अंधभक्ती एवं अशिक्षा में झोक देंगी।उपर्युक्त बातें शहर के वीणा वेंक्वेट्स में चल रहे एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र के दौरान बतौर मुख्य वक्ता सेमिनार को संबोधित करते हुए शिक्षाविद-वैज्ञानिक और देश के वरिष्ठ कवि गौहर राजा ने कहा।

उन्होने कहा कि अशिक्षित व बेरोजगारों की फौज के कारण भाजपा की राजनिति और बाबाओं का आश्रम चलता है। हमें वामपंथी, जनवादी, प्रगतिशील, लोकतांत्रिक गठजोड़ कर कार्पोरेट्स प्रस्त भाजपा-आरएसएस को हराना होगा।

उद्घाटन भाषण करते हुए हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक प्रो० हरगोपाल ने कहा कि शिक्षा हमारा संवैधानिक अधिकार है और सरकार हमें इससे बंचित करना चाह रही है।
नयी शिक्षा नीति-2020 छात्रों को और खासकर गरीब बंचित छात्रों को शिक्षा से दूर करने के लिए लायी गई है। नयी शिक्षा नीति में अंधविश्वास को भी पढनें पर छात्रों को मजबूर किया जाऐगा। नयी शिक्षा नीति से धर्मवाद और जातिवाद को बढ़ावा मिलेगा। इसमें मजदूर का बेटा मजदूर ही रहेंगा वह पढ लिख कर अफसर नहीं बन सकते हैं।

इतिहास के विषयों से महत्वपूर्ण घटना को निकाल दिया गया है। अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भाजपा ऐसा कर रहा है। भाजपा-आरएसएस धर्म को राजनीतिक का विषय बना दिया है मगर धर्म व्यक्तिगत चीज है। भाजपा को धर्म से कोई मतलब नहीं है बस अपने राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए धर्म का उपयोग कर रहा है। एआईएसएफ के साथियों को नयी शिक्षा नीति को बदलकर सबको शिक्षा मिलें इसके लिए संघर्ष करना होगा।

बतौर स्वागताध्यक्ष तेघरा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि 2024 के चुनाव में सांप्रदायिक ताकत भाजपा को शिकस्त देना है।
इस दौरान देश-विदेश से आए वक्ताओं को पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय,शिक्षक नेता प्रताप नारायण सिंह सहित दर्जनों विद्वान नेताओं को गौर से सुनते रहे।

सेमिनार को नेपाल से आए वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक यूथ के नेता बिनय शाहा, आरती लामा, शाश्वत बांग्लादेश से दीपक सईल,स्मृति बर्राह श्रीलंका से मंगला इत्यादि ने सेमिनार को संबोधित किया। सेमिनार की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बेनर्जी ने किया।


कार्यक्रम के दौरान एआईएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव विक्की महेशरी,राष्ट्रीय सचिवमंडल के सभी सदस्य,बिहार के राज्य सचिव अमीन हमजा,अध्यक्ष रजनीकांत,सह-सचिव राकेश कुमार,सुधीर कुमार,मोहित पासवान,बेगूसराय जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार,ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान,पूर्व छात्र नेता रुपक,विवेक कुमार इत्यादि थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed