बेगूसराय ::–
एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने लोगों से अपने पक्ष में समर्थन की अपील की। जनसंपर्क की शुरुआत खातोपुर से करते हुए गिरिराज सिंह ने आमजनमानस के जोश को सराहते हुए कहा कि आप सबों ने जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का दृढ़ संकल्प लेकर अथक व अनवरत मेहनत की है। वो हमें भी बेगुसराय के लिए पूर्ण समर्पित होने की जिम्मेदारी का एहसास कराता है।
आज जिस प्रकार से विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी स्मिता की रक्षा के लिए गोलबंदी की है और उनके आडंबर को भेद कर आप गिरिराज सिंह को जिताकर नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने का संकल्प लेकर चल रहे हैं वो मोदी जी की स्वच्छ छवि व उनके अथक परिश्रम का नतीजा है। देश के विकास को अवरुद्ध करने के लिए उन लोगों ने कोई कोर कसर नही छोड़ी। जबकी नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए देश के विकास को भी महत्वपूर्ण भूमिका दी। जिसकी वजह से आज भारत संपूर्ण विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना पाया है।
उन्होंने बेगूसराय में पिछले 5 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आज जब सुदूर गांव के क्षेत्रों से जिला मुख्यालय की सभी सड़कें जुड़ी हुई है। शहर हो या गांव 20 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर, मां बहनों के स्मिता की रक्षा के लिए घर-घर शौचालय, विकास की रफ्तार का और अधिक गति देने के लिए खगड़िया से बख्तियारपुर फोर लेन सड़क, सिमरिया में गंगा नदी पर बने पुल के समानांतर सिक्स लेन पुल का निर्माण, बरौनी रिफाइनरी का विस्तारीकरण, मृतप्राय फर्टिलाइजर को पुनः अस्तित्व में लाना, गढ़हारा में लोको-शेड का निर्माण, पेट्रोलियम की स्थापना के मार्ग की प्रशस्ति के साथ-साथ ने कई छोटी बड़ी योजनाएं जो बेगूसराय में चल रही हैं वो सब पिछले 5वर्षों में मोदीजी की कठिन परिश्रम व देश निर्माण के लिए उनके दृढसंकल्प का नतीजा है।
गिरिराज सिंह खातोपुर, लाखो, धबौली, रमजानपुर, नवटोलिया, बहदरपुर, भगवानपुर, जगदीशपुर, काशिमपुर, लखनपुर, सीतारामपुर, नयानगर, विष्णुपुर, शाहपुर, भैरवार, कमाथान, पन्नशाला, इनयार समेत बेगूसराय विधानसभा के कई गांव में जनसंपर्क किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता, सर्वेश कुमार,भूमिपाल राय, राम विनय सिंह, राजेश मुखिया, बबन कुमार पवन, कुंदन कुमार, अजय साह एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।