न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय।।
राष्ट्रीय कन्वेंशन के पहले एआईएसएफ का प्रेसवार्ता आयोजन किया गया। जिसमें नई शिक्षा नीति 2023 देश की शिक्षा नीति नहीं बल्कि भाजपा की व्यक्तिगत शिक्षा नीति है जो लागू करने से पहले जानबूझकर न किसी शिक्षाविदों से बातचीत किया गया और ना ही इसे संसद में लाया गया। सिर्फ अपने नेताओं को बैठाकर अमीर तबकों, कॉर्पोरेट घरानों केलिए शिक्षा नीति बना दिया और जबरदस्ती देश के अंदर ठोक दिया। जिस किसी भी सूरत में हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।
जब से नई शिक्षा नीति 2020 लाया गया। तब से हमारा संगठन इसका विरोध कर रहा है। उपर्युक्त बातें 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बेगूसराय में होने वाले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के तीसरी राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी ने कहा।
राष्ट्रीय महासचिव विक्की माहेश्वरी ने कहा कि यह राष्ट्रीय सम्मेलन आने वाले दिनों में देश के छात्र आंदोलन का दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि बेगूसराय जैसे छात्रों की जनसंख्या वाले जिला में एक विश्वविद्यालय की जरूरत है और बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय का सवाल पहले जिला स्तर का था अब राज्य स्तर का हुआ अब राष्ट्रीय स्तर का होगा। जिसे सरकार को मानना पड़ेगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज्य सचिव अमीन हमजा, राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार, जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, राजीव ने भी संबोधित किया।