Tue. Oct 21st, 2025

बेगूसराय :: अपराधिक घटना की योजना बनाते हुए 03 अपराधी, 01 लोडेड देशी कट्टा, 02 गोली एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय।।

जीरोमाईल चौक के पास बड़ी आपराधिक घटना करने की योजना विफल करते हुए पुलिस ने 03 अपराधी को 01 लोडेड देशी कट्टा, 02 गोली एवं मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।

खबरों के अनुसार जीरोमाईल ओ०पी० अंतर्गत जीरोमाइल चौक के पास समय करीब 19:50 बजे पु०अ ०नि० चन्दन कुमार ओ०पी० अध्यक्ष जीरोमाईल, पु०अ० नि० शशिभूषण सिंह एवं सशस्त्र बल जीरोमाईल ओ०पी० के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में 03 व्यक्ति एक पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार होकर तेघड़ा की तरफ से आ रहे थे।

पुलिस वाहन चेकिंग को देखकर तीनों अपराधी मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा लेकिन पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसके पास से 01 लोडेड देशी कट्टा एवं 02 गोली बरामद किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया तथा बताया गया कि चलते-फिरते लोगों से हथियार के बल पर लूटपाट करने के लिए निकले थे।

इस सिलसिले में बरौनी (जीरोमाईल ओ०पी०) थाना कांड सं0- 500/23 दिनांक 24.09. 23 धारा 25(1-बी) ए/26 (1) / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास

(01) नागमणि कुमार पे० योगेंद्र पासवान सा० किरतौल थाना तेघड़ा जिला बेगूसराय।
(02) शंभू कुमार पे० अशर्फी पासवान सा० किरतौल थाना तेघड़ा जिला बेगूसराय।

(03) छोटू कुमार पे0 शिबू पासवान सा० मोहना थाना रिफाईनरी ओ०पी० जिला बेगूसराय।

वाहन चेकिंग टीम द्वारा ससमय की गई त्वरित कार्रवाई के कारण 03 अपराधकर्मियों को 01 अवैध देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

वाहन चेकिंग टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed