बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध तेज होगी हमारी लड़ाई : एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के 65 शिक्षकों की नियम विरुद्ध प्रोन्नति का जोरदार विरोध किया गया था। इसका असर यह हुआ कि 2 दिन के उपरांत ही उनकी प्रोन्नति रद्द कर दी गई।
इस अवसर पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज परिसर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि यदि शिक्षक समुदाय भी चंद पैसे के लोभ लालच में भ्रष्टाचार का शिकार होने लग जाए तो समाज का पतन तय है। इसलिए विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए आंदोलन करती है। विगत दिनों दो करोड़ से अधिक की राशि वसूल कर जिला शिक्षा कार्यालय 65 शिक्षकों का अवैध प्रोन्नति दिया।
विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि एबीवीपी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक क्षेत्रीय उपनिदेशक एवं जिला पदाधिकारी बेगूसराय को पत्र लिखकर उक्त मामले के दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की। हम लोग शिक्षा क्षेत्र को गुटीय राजनीति का शिकार बनने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि आज जिस तरीके से अवैध प्रोन्नति का मामला सामने आया है यह शिक्षा विभाग और न्यायालय के आदेश का उल्लंघन तो है ही साथ ही शिक्षकों के स्वहित के लिए पतन का परिचायक भी है।
जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार एवं नगर सह मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि पूर्व में भी एबीवीपी जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ जोरदार आंदोलन की थी। इसके परिणाम स्वरूप पहली बार एबीवीपी के आंदोलन पर उन्हें बर्खास्त किया गया। आगे भी हम सब जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे क्योंकि यदि शिक्षा क्षेत्र भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं हुआ तो सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार बढ़ेगा।
इस अवसर पर आदर्श कुमार, रोशन कुमार, उज्जवल कुमार, गोलू कुमार, आलोक, मंगल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।