Mon. Oct 20th, 2025

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रतिमा पर नवनिर्मित शेड का लोकार्पण

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के NH 31 और 28 को जोड़ने वाली जीरो माइल  चौराहा स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रतिमा पर नवनिर्मित शेड का लोकार्पण बरौनी रिफाइनरी द्वारा कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत किया गया।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के साथ-साथ जिले की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने में भी अग्रसर है।

बरौनी रिफ़ाइनरी के कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत बरौनी, जीरो माईल चौराहा पर स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की आदमकद प्रतिमा पर नवनिर्मित शेड का लोकार्पण,  20 सितंबर को श्री रोशन कुशवाहा, भा.प्र.से.,जिला पदाधिकारी, बेगूसराय, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, श्री आर के झा के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, श्री रोशन कुशवाहा ने कहा कि दिनकर जयंती समारोह के पूर्व बरौनी रिफाइनरी द्वारा प्रतिमा पर शेड का निर्माण किए जाने से चौराहे की सुंदरता बढ़ गयी है और प्रतिमा का आकर्षण बढ़ गया है।

बरौनी रिफाइनरी, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, श्री आर के झा ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय की सुंदरता को लेकर कृत संकल्पित है और दिनकर जी बेगूसराय ही नहीं राष्ट्र के धरोहर हैं।

इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी की ओर से डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री सुधांशु कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), डॉ. पी के नाथ, महाप्रबंधक (ईएमएस, एमएस, एल & डी), श्री एस के यादव, महाप्रबंधक (ईएस & निरीक्षण), श्री विलास सोनकुसले, उप-महाप्रबंधक (अभियांत्रिकी सेवाएं) एवं टीम, श्री एस के भानु ,

उप-महाप्रबंधक (असैनिक) एवं टीम , श्री विनोद कुमार, सचिव आईओओए, श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, बरौनी रिफाइनरी के अन्य अधिकारी, बरौनी ,सीओ श्री सुजीत सुमन, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed