Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय : लाइसेंसी दोनाली बंदूक के साथ दो अपराधकर्मी गिरफ्तार, डंडारी थाना कि घटना

बेगूसराय : डंडारी थाना अंतर्गत सिसौनी गाँव में फायरिंग कर रंगदारी मांग करने वाले 02 अपराधकर्मियों को पुलिस ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। स्थल से एक खोखा और एक चाकू बरामद किया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि 18 सितम्बर कि सुबह करीब 07:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गुलाब कुमार सिंह पे. उमेश प्रसाद सिंह, सा. सिसौनी, थाना डंडारी के घर पर रात्रि में कुछ अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने को लेकर बंदूक से फायरिंग कि गई। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मिथिलेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष डंडारी थाना एवं सशस्त्र बल के द्वारा स्थल पर पहुंचकर छानबीन कि गई। जिसमें स्थल से 01 खोखा एवं 01 चाकू बरामद किया गया। बाद में आरोपी के घर पर छापेमारी करने पर सिसौनी गावं थाना डंडारी के निवासी गोपाल सिंह पे. चितरंजन सिंह एवं सुमित प्रसाद उर्फ मुन्ना सिंह पे. अरुण सिंह दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में गोपाल सिंह के घर से एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक भी बरामद किया गया। पूछताछ में उक्त दोनों के द्वारा फायरिंग कर धमकी देते हुए रंगदारी मांगने की बात को स्वीकार किया गया। इसको लेकर डंडारी थाना में काण्ड संख्या-79/23 दर्ज कर धारा-341/504/ 506/307/384/385/34 लगाया गया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed