Mon. Oct 20th, 2025

बेगूसराय : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के निजीकरण, बाजारीकरण और व्यवसायीकरण को बढ़ावा देने वाली नीति है: शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूरज भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व अन्य

बेगूसराय : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के निजीकरण, बाजारीकरण और व्यवसायीकरण को बढ़ावा देने वाली नीति है। यह नीति इस देश के गरीबों को शिक्षा से वंचित करेंगी, और देश कि शिक्षा के भविष्य को पूरी तरह से अंधकार में डालेगी। ये बातें रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूरज भवन में आयोजित एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन के स्वागत समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कही।

रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूरज भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व अन्य

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ लगातार ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन यहां से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ रही है। इस लड़ाई में आम छात्रों को एकजुट होने की जरूरत है।

बैठक में मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन लगातार छात्रों के बीच सकारात्मक काम करता रहा है। छात्र संघ का बेगूसराय में राष्ट्रीय सम्मेलन होना जिले के लिए गर्व की बात है। इसे सफल बनाने के सबों को एकजुट होने की जरूरत है। बता दें कि 28 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक बेगूसराय में होने वाले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी कि समीक्षा को लेकर स्वागत समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वागत अध्यक्ष राम रतन सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रीय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा।
स्वागत समिति की बैठक में स्वागत महासचिव एआईएसएफ के राज्य सचिव अमीन हमजा ने अब तक हुए सम्मेलन की तैयारी का रिपोर्ट पेश किया। बाद में स्वागत समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से सम्मेलन को सफल बनाने का सुझाव दिया।
स्वागत समिति की बैठक के दौरान एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र केसरी, जीडी कॉलेज के प्राचार्य रामअवधेश कुमार, एसके महिला कॉलेज के प्राचार्य विमल कुमार, जीडी कॉलेज अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमार, पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, एआईएसएफ राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार, शिक्षक नेता साकेत सुमन, ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, रामनंदन सिंह, टुनटुन दास, रिफाइनरी यूनियन नेता संजीव सिंह, मुन्ना सिंह, भोगेंद्र कमल, ललन लालित्य, शमा परवीन सहित सहित दर्जनभर छात्र नेता मौजूद थे।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed