Tue. Oct 21st, 2025

बेगूसराय : सभी सीएचओ को दिया गया डेंगू का प्रशिक्षण।

सादर अस्पताल सभगार में बैठक करते सीएस और अन्य अधिकारी व चिकित्सक

बेगूसराय : सदर अस्पताल सभागार में जिला अंतर्गत बच्चों का डेंगू पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सभी सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि वर्तमान में बेगूसराय जिला में 74 सकारात्मक डेंगू के केस हैं। इस परिस्थिति में जागरूकता अति आवश्यक है।

सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी सीएचओ मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगी। जो अपने सभी एएनएम, आशा एवं आशा फैसिलेटेटर को डेंगू से संबंधित सभी जानकारी देंगे। वहीं उन्होंने बताया की आशा की जिम्मेदारी होगी कि डेंगू से बचाव संबंधित जानकारी घर घर जाकर लोगों को दें। जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम राजी द्वारा बताया गया की जिनके क्षेत्र में डेंगू के सकारात्मक केस आते हैं उनके घर पर लगातार फॉगिंग की मॉनिटरिंग की जायेगी। आयुष्मान भारत के डीपीसी प्रभात कुमार के द्वारा सभी को आयुष्मान भव प्रोग्राम के बारे में बताया गया और सभी से आभा कार्ड बनाने को कहा गया।

सीएचओ प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला लेखा प्रबंधन चतुर्भुज कुमार, आरबीएसके (डीसी) डॉ. रतीश कुमार एवं जिला योजना समानवक प्रिया कुमारी मौजूद थी।

सादर अस्पताल सभगार में बैठक करते सीएस और अन्य अधिकारी व चिकित्सक

सभी स्वास्थ्य केंद्र पर होगी आधुनिक शौचालय की व्यवस्था।

सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की स्वास्थ्य उप केंद्र पर आधुनिक शौचालय एवं पानी की व्यवस्था अनिवार्य है। बेगूसराय जिला अंतर्गत सभी जगह स्वास्थ्य केंद्र पर आधुनिक शौचालय का प्रावधान किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ के साथ बैठक में इन बातों पर समीक्षा की गई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed