बेगूसराय :
एफसीआई ओपी ने महात्मा गांधी उच्च विद्यालय कैम्पस से एक अपराधी को एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। 14 सितम्बर को एफसीआई ओपी की डायल 112 टीम को करीब 03:30 बजे शाम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि महात्मा गांधी उच्च विद्यालय कैम्पस में एक व्यक्ति अवैध हथियार एवं कारतूस को अपने साथ छुपाकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 मिनट के अंदर एफसीआई ओपी डायल 112 की टीम उस स्थान पर पहुंच कर 17 वर्षीय रिशु राज पे. राजकिशोर सिंह, बीहट वार्ड 31, इब्राहिमपुर टोला को एक लोडेड पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतुस के साथ पकड़ लिया। पुलिस टीम की तत्परता के कारण किसी बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते विफल कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार द्वारा एफसीआई डायल 112 की टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

इस बदमाश के खिलाफ एफसीआई ओपी में सनहा सं -343/ 23 दिनांक 14.09.23 धारा-25 (1-बी) ए / 26 (1) आर्म्स एक्ट के तहत सनहा दर्ज कर लिया गया है। इस अभियान में एफसीआई ओपी डायल 112 पुलिस पदाधिकारी सअनि जितेन्द्र सिंह, मसि ज्योति कुमारी, ईआरवी चालक मिथिलेश कुमार शामिल थे।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर-06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर- 8540036840
बेगूसराय पलिस सोशल मीडिया Monitoring Cell नं० – 6287996684