Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय : जीडी कॉलेज में हिन्दी का वर्तमान परिदृश्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

हिंदी दिवस पर जीडी कॉलेज उद्यान में वृक्षारोपण करते कॉलेज के प्रोफेसर

बेगूसराय :  हिंदी दिवस के अवसर पर गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र साह की अध्यक्षता में हिन्दी का वर्तमान परिदृश्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई

हिंदी दिवस पर जीडी कॉलेज उद्यान में वृक्षारोपण करते कॉलेज के प्रोफेसर

। हिन्दी उद्यान में तीन वृक्ष अर्जुन, अशोक, महोगनी और अन्य प्रकार के फूलों के पौधें लगाये गये। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. राजेन्द्र साह ने कहा कि हिन्दी आत्मिक सहिष्णुता की भाषा है। हिन्दी भारत की आत्मा है, यह देश की धड़कन है। संवेदनशीलता के कारण हिन्दी जनमानस के ज्यादा करीब रही है वस्तुतः हिन्दी स्वतः प्रसार समृद्ध हो रही है, तथा इसका विकास हो रहा है।

हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुन्दन ने कहा कि आजादी के पूर्व स्वाधीनता आंदोलन के दौरान हिन्दी ने आपार लोकप्रियता हासिल की। स्वाधीन भारत में हिन्दी क्षेत्रीय सांस्कृतिक एवम् राजनीति की शिकार हुई। इसलिए वह न तो पूर्णरूपेण राजभाषा बन पायी और न ही राष्ट्रभाषा। हिन्दी विभाग की ही प्राध्यापिका डॉ. श्रवसुम्मी ने हिन्दी के राष्ट्रभाषा एवम् राजभाषा के संवैधानिक स्थिति को स्पष्ट करते हुए हिन्दी की दशा और दिशा पर अपनी बात रखी और हिन्दी की रोजगारोन्मुखता पर प्रकाश डाला। विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बिपिन कुमार चौधरी ने छात्र-छात्राओं को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी। मौके पर कृष्णदेव झा, विष्णु कुमार, पंकज कुमार, प्रीति कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, अदिती, राखी, सोनाली, प्रीति, मन्तोष अन्य बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कविताएं, भाषण, स्लोगन आदि प्रस्तुत किये गए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed