बेगूसराय : बुधवार की शाम बेगूसराय के जाने माने चिकित्सक डॉ. शौकत अली पर हुए जानलेवा हमला की बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन बीएसएसआर यूनियन ने घोर निन्दा की है।
बीएसएसआर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष आर एस रॉय ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा की घटना की जानकारी मिलते ही यूनियन के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक की गई। बैठक में चिकित्सकों की सुरक्षा में प्रशासन के साथ साथ समाज के हर तबके के लोगों की जिम्मेवारी पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा की चिकित्सक हर रोगी को बिना किसी भेदभाव के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हैं। लेकिन हम सबको भी आगे आकर चिकित्सकों को विश्वास दिलाना होगा कि हम सब उनके साथ है। ताकि आम लोगों को चिकित्सा सुविधा निर्वाध रूप से मिलती रहे।
बैठक में यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष आर एस रॉय के अलावे अजय कुमार, राज्य सचिव पी के वर्मा, स्थानीय सचिव राकेश कुमार, अध्यक्ष ए एन झा, रितेश कुमार, चंदन कुमार, विजय कुमार, अलाउद्दीन लस्कर, कुन्दन कुमार व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।