बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कल्याण केंद्र की कार्यप्रणाली उत्कृष्ट है, इसके क्रियाकलापो और गतिविधियो के माध्यम से प्रतिभाओ को मंच मुहैया कराती रही है । इसके आधारभूत संरचना के सौन्दर्यीकरण हेतु बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन प्रयत्नशील है – उपरोक्त बाते बी टी एम यू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने कल्याण केंद्र प्रबंधकारिणी निर्वाचन के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता मे कही ।
प्रेस वार्ता मे बी टी एम यू के के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि कल्याण केंद्र, प्रतिभाओ के समग्र विकास हेतु कार्य कर रही है । साहित्य, कला , खेलकूद के विविध आयोजन कर , प्रतिभाओ को नयी ऊंचाई प्रदान कर रही है ।
इस अवसर पर ऑफिसर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रगति कुमार ने कहा कि कल्याण केंद्र, एक जीवंत संस्था है । कल्याण केंद्र प्रबंधकारिणी की टीम दूरदर्शी सोच के तहत विविध कार्यक्रमो का आयोजन कर रही है ।
कल्याण केंद्र सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने अपने संबोधन मे कहा कि विगत एक वर्ष मे 25 से अधिक अलग अलग कार्यक्रमो का आयोजन हुआ । सर्वो कप , आनन्द मेला , कल्याण केन्द्र का आम सभा जैसे कई कार्यक्रम का आयोजन लम्बे वर्षो के बाद हुआ । हमारी टीम समाज के सभी वर्गो को ध्यान मे रखकर , कार्यक्रम का निर्धारण करती है ।
इस अवसर पर बी टी एम यू के सहायक महासचिव रमेश कुमार,वार्ड पार्षद विनय कुमार मिश्रा ,कल्याण केन्द्र कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया , प्रबंधकारिणी सदस्य हरवेन्द्र कुमार, देवदत्त प्रजापति , प्रशान्त कुमार उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने किया ।
पत्र लेखन प्रतियोगिता मे बृजेश , सुनीता व कैलाश बने विजेता
“कल्याण केंद्र को उत्कृष्ट क्लब बनाने हेतु सुझाव ” विषय को लेकर आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कल्याण केंद्र के द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता मे 49 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया । इसमे बृजेश मिश्रा , सुनीता कुमारी व कैलाश पडालिया क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय घोषित किए गये ।
पुष्पा पाठक, साइमा जफर , आदित्य नारायण सिंह, नूरी , हेमा शर्मा , अनिल कुमार, प्रीति भारती , कुमारी शिक्षा व दिव्या पंकज को सांत्वना पुरस्कार मिला । सभी विजेताओ को उपरोक्त अतिथियो के द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर कल्याण केन्द्र के द्वारा असहाय लोगो को वस्त्र का भी वितरित किया गया ।
वही कल्याण केंद्र प्रबंधकारिणी निर्वाचन के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर कल्याण केन्द्र के द्वारा बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारियो के लिए विभागीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
इस प्रतियोगिता मे प्रोडक्शन पेन्थर्स, प्रोडक्शन ब्लास्टर, टी पी एस , मेन्टिनेन्स की टीम हिस्सा ले रही है । 14 सितंबर को इस प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा ।