बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
खेल दिवस के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित दिनांक 29 अगस्त 2023 को बिहार खेल सम्मान समारोह मे आयोजित किया गया।
इस सम्मान समारोह मे बिहार ताइक्वांडो संघ के अन्तर्गत विभिन्न जिलों से ग्यारह ताइक्वांडो खिलाडी को सम्मानित किया गया ।सभी खिलाडी को कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
बेगूसराय जिले से दो ताइक्वांडो खिलाडी को राज्य सरकार के द्वारा सम्मानित किया गया । मंजु देवी – मनोरंजन कुमार के पुत्र सौरव कुमार ने विगत 10 से 12 फरवरी 2023 तक पॉण्डिचेरी मे आयोजित 38 वीं नेशनल सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीतने के उपलक्ष्य मे सम्मानित हुए, जबकि कंचन माला देवी- स्व. घनश्याम हेम्ब्रम की पुत्री चाहत प्रिया भारती ने विगत 26 से 27 मार्च तक ओडिसा,कटक मे आयोजित 36 वीं सब- जूनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे रजत पदक जीतने के उपलक्ष्य मे सम्मानित की गई ।
गौरतलब है कि इससे पूर्व सौरव ने अभी तक दो अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग लिया है , इसने वर्ष 2015 मे साउथ कोरिया मे आयोजित द्वितीय वर्ल्ड कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता तथा वर्ष 2017 मे कजीकिस्तान मे आयोजित जूनियर एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग ले चुके है तथा चाहत प्रिया भारती ने तीन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता तथा दो राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग ली है ।
दोनो खिलाडियों के इस विशेष इस उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार,कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया,जिला ताइक्वांडो संघ संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,खेल शिक्षक सह क्रिडा भारती के प्रांत सह मंत्री रणधीर कुमार, रिफाइनरी कर्मी इन्कु कुमार ,जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान,बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार,सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन,जय शंकर चौधरी,श्याम कुमार राज,रुपेश कुमार,महेंद्र कुमार,शिव कुमार, श्याम किशोर,नीरज कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों को अपनी बधाई दी है ।