बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
फतेहा हॉल्ट के पास घटित रिटायर्ड शिक्षक हत्याकांड का 07 दिनों के अंदर उद्भेदन कर दिया गया है। हत्याकांड में संलिप्त 05 अपराधियों को घटना में प्रयुक्त 02 देशी कट्टा, 01 पिस्टल, 71 गोली एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि 20 अगस्त को समय करीब 06:00 बजे सुबह में बछवाड़ा थानान्तर्गत ग्राम फतेहा के निवासी रिटायर्ड शिक्षक जवाहर चौधरी उम्र 75 वर्ष पे0 स्व० नथुनी चौधरी जो सुबह में टहलने निकले थे की फतेहा हॉल्ट के सामने बगीचा के पास ग्रामीण सड़क पर अपराधियों के द्वारा गोली मार हत्या कर दिया गया। संबंध में बछवाड़ा थाना कांड सं०. 257 / 23, दिनांक 20.08.23 धारा-302 /120 (बी0) / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटना के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा श्री रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें अंचल निरीक्षक तेघड़ा पु०नि० राजीव लाल, पु०अ०नि० अजीत कुमार थानाध्यक्ष बछवाड़ा, पु०अ०नि० दीपक कुमार ओ०पी० अध्यक्ष सिंघौल, पु०अ०नि० अरविन्द कुमार सुमन, अपर थानाध्यक्ष बछवाड़ा थाना, सशस्त्र बल बछवाड़ा थाना, चीता बल एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन, सी०सी०टी०भी० फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधी 01. सुरज कुमार पे० दिलीप सिंह सा० मचहा थाना- सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय 02. संतोष कुमार पे० प्रमोद सिंह सा० राजापुर थाना – सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय 03. कृष्णा कुमार पे० विपीन सिंह सा० मचहा थाना – सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय 04. अंकित कुमार चौधरी पे० जयराम चौधरी सा० फतेहा थाना बछवाड़ा जिला- बेगूसराय एवं 05 रामवृक्ष सिंह पे० स्व० शरण सिंह सा० सबदलपुर थाना – सा०कमाल जिला- बेगूसराय को घटना में प्रयुक्त 02 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 02 मैगजीन, 7.65 एम0एम0 का 59 गोली, 0.315 एम0एम0 का 12 गोली, 03 मोबाईल, 03 अन्य SIM एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस हत्याकांड में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मृतक जवाहर चौधरी के पुत्र नीरज चौधरी हत्याकांड के आरोपी गोपाल चौधरी पे० प्रेम कुमार चौधरी जो बछवाड़ा थाना कांड स० 40/21 दिनांक 10.02.21 धारा 302 / 120 बी० भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स में वर्तमान में मंडल कारा बेगूसराय जेल में है। अपने पुत्र नीरज चौधरी हत्याकांड में मृतक जवाहर चौधरी का गवाही होना था जिसके कारण जेल में ही गोपाल चौधरी के द्वारा सजा से बचने के लिए सोनु सिंह पे० शशिकांत सिंह उर्फ भोला एवं सुरज कुमार पे० दिलीप सिंह सा० मचहा थाना सिंघौल ओ०पी० जो अन्य कांडों में जेल में थे को 02 लाख रूपया में नीरज चौधरी हत्याकांड के गवाह जवाहर चौधरी की हत्या करवाने की षडयंत्र रचा गया। एक माह पूर्व जब सुरज कुमार जेल से बाहर आया तो रामवृक्ष सिंह पे० स्व० शरण सिंह सा० सबदलपुर थाना-सा०कमाल जिला- बेगूसराय से हथियार एवं गोली लिया एवं दिनांक 20.08.23 को अपने अन्य सह अपराधकर्मियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
दर्ज कांड :-
बछवाड़ा थाना कांड सं0 257 / 23, दिनांक 20.08.23 धारा-302/120 (बी०)/ 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
बरामदगी / जप्ती :-
देशी कट्टा -02
देशी पिस्टल :-01
7.65 एम0एम0 का गोली -59
0.315 एम0एम0 का गोली -12
मैगजीन :- 02
मोबाईल – 03
अन्य सिम कार्ड – 03
घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल -01
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास :-
01. सुरज कुमार पे० दिलीप सिंह सा० मचहा थाना- सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय
आपराधिक इतिहास :-
1. मुफसिल (सिंघल) थाना कांड सं0 530 / 19 दिनांक 17.10.19 धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।
2. मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड सं0 546 / 20 दिनांक 27.10.20 धारा 147/148 /149/341 /323 / 307 /324/506 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
3. मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड सं0 288 / 22 दिनांक 05.06.22 धारा-341 / 307 / 34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
4. मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड सं0 345 / 22 दिनांक 02.07.22 धारा-399/402 / 34 भा0द0वि० 25(1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट ।
5. मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड सं0 280 / 22 दिनांक 03.06.22 धारा-143 / 341 / 323 / 375 / 427 /504 भा0द0वि० 27 आर्म्स एक्ट
6. मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड सं0 301 / 22 दिनांक 10.06.22 धारा-307 / 34 भा0द0वि0 27 आर्म्स एक्ट ।
02. संतोष कुमार पे० प्रमोद सिंह सा० राजापुर थाना-सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय।
आपराधिक इतिहास :-
क. मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड सं0 254 / 23 दिनांक 08.05.23 धारा-25 (1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।
03. कृष्णा कुमार पे० विपीन सिंह सा० मचहा थाना – सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय।
04. अंकित कुमार चौधरी पे० जयराम चौधरी सा० फतेहा थाना बछवाड़ा जिला- बेगूसराय।
05. रामवृक्ष सिंह पे० स्व० शरण सिंह सा० सबदलपुर थाना सा०कमाल जिला- बेगूसराय।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर- 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर-8540036840
बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell नं० 6287996684