बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ जिला पदाधिकारी बेगूसराय से प्रतिनिधिमंडल मिलकर अपनी मांग की एक प्रति सौंपेगी।
@ विभिन्न विभाग के सदर प्रखंड / अंचल में तकरीबन 300 से अधिक प्रोग्रामर / स्टेनोग्राफर / डाटा इंट्री ऑपरेटर / आईटी बॉयज हैं कार्यरत ।
@ पूरे बिहार में तकरीबन 25000 से ज्यादा है इनकी संख्या
वाणिज्यकर कार्यालय परिसर में बिहार राज्य डाटा इंट्री / कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई , बेगूसराय की बैठक आज रखी गयी । इस बैठक में सदर बेगूसराय समेत विभिन्न प्रखंड / अंचल में कार्यरत प्रोग्रामर / स्टेनोग्राफर / डाटा इंट्री ऑपरेटर / आईटी बॉयज ने भाग लिया ।
नए जॉइन किये साथियों का स्वागत करते हुए संघ की जिला इकाई ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त करने के बाद सभी कर्मियों से बारी बारी उनका मंतव्य लिया गया । तत्पश्चात सर्वप्रथम यह तय हुआ कि जिला पदाधिकारी बेगूसराय से प्रतिनिधिमंडल मिलकर अपनी मांग की एक प्रति सौंपेगी ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित जायसवाल ने बताया कि वर्ष 1997 से अबतक लगातार राज्य सरकार के सभी विभागों / कार्यालयों / निगमों / निकायों में बेल्ट्रान पटना द्वारा कर्मियों की सेवा निरन्तर प्राप्त की जा रही है । हम सभी कर्मी दिन रात अपने कार्यालय में मेहनत कर सरकार के कार्यों को गंभीरतापूर्वक करते आ रहे हैं । लेकिन जब बात आती है हमारे भविष्य की हमारे परिवार की तो वहां हमलोग मददविहीन हो जाते हैं उस वक़्त ऐसा महसूस होता है कि हमलोगों का कोई भविष्य ही नहीं है । जबकि तकरीबन 10 साल से अधिक से सभी लोग अपने अपने विभाग में कार्य कर रहें हैं व सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने में दिन रात लगे हुए हैं ।
जिला इकाई संघ के सचिव राकेश कुमार सिन्हा व संघर्ष कोष के अध्यक्ष नीलेश झा ने बताया कि अगर सभी एकजुटता से अपनी बात सरकार के समक्ष रखकर कोई कड़ा निर्णय लें तो ही अब बात बनेगी । आगे आने वाले समय में धरना प्रदर्शन हड़ताल सब किया जाएगा ताकि अपने वाजिब मांगो को हम सरकार के समक्ष रख सकें ।
जिला इकाई बेगूसराय के कोषाध्यक्ष संजय कुमार , वरीय सदस्य मनोज कुमार , सक्रिय सदस्य चन्दन व सुमन सौरव ने बताया कि पूरे बिहार में हमारी संख्या तकरीबन 25000 से अधिक है और हम सभी अपने वाजिब मांगो को लेकर सरकार के समक्ष जाते रहें हैं चूँकि बात हमलोगों के भविष्य व परिवार की है तो सरकार को चाहिए हमारी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर जल्द से जल्द हमलोगों का समायोजन करे , साथ ही वेतन देने में बीच से बिचौलिए को हटाए । वेतनादि का भुगतान सीधे विभाग के जरिये हो ।
महिला मोर्चा की अध्यक्षा पिंकू कुमारी , सदस्या कंचन कुमारी व आभा कुमारी ने बताया कि एक राज्य में रह रहे कर्मियों से दो तरह का व्यवहार क्यों जहाँ एक तरफ स्थायी महिलाकर्मियों को एस एल का लाभ मिल रहा है तो वही हम सभी संविदा महिलाकर्मियों को एस एल के लाभ से भी वंचित कर दिया गया है आखिर क्यो ? क्या ये जो प्राकृतिक देन है वो स्थायी या अस्थायी देखकर आती है ? इस तरह का विषमताएं क्यों ? सरकार को चाहिए जल्द से जल्द फिर से सभी महिलाओं को महीने में मिलने वाले एस एल देना चाहिए ।
वही जिला इकाई बेगूसराय से जुड़े सौरभ , नरोत्तम , पप्पू समेत अन्य साथियों ने बताया कि हम सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में रहकर सरकार के कार्यों को अंजाम देते आ रहे हैं ऐसे में सरकार को भी चाहिए कि हमलोगों का भविष्य सुरक्षित करें । वेतन मद से भुगतान में हरेक माह लगने वाले जीएसटी को खत्म करे , पीएफ की वाजिब कटौती हो इसका ख्याल रखे ।
बैठक में संघर्ष कोष के अध्यक्ष नीलेश झा , सचिव राकेश सिन्हा , वरीय सदस्य मनोज कुमार , कोषाध्यक्ष संजय कुमार , प्रमोद , मनोज , राजीव , कुन्दन , लिपी , ब्यूटी , अंशुमाला , मृदेश , रौशन , आशीष , हीरालाल , पंकज , संजीव , नरोत्तम , सौरव , प्रभात , नागबली सिंह , विकास , रणजीत , राजेश , पूजा , माया , मनीषा , मनोज समेत अन्य मौजूद थे ।