बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा मार्शल आर्ट का बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता मे आईडियल ताइक्वांडो क्लब के पच्चीस ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया। आईडियल ताइक्वांडो क्लब के मुख्य प्रशिक्षक मणिकांत ने बताया कि क्लब में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आदर्श कन्या उच्च विधालय, न्यू प्रोफेसर कॉलनी दिनकर नगर के प्रागंण मे सम्मान समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथी के रुप मे विधालय के निदेशक सह प्राचार्य कमलेश कुमार ने कहा कि ताइक्वांडो मार्शल आर्ट सभी बच्चों को सीखने की आवश्यकता है ,खासकर महिला एवं बालिकाओं को निश्चित रुप से सीखने की आवश्यकता है ताकि विपरित परिस्थिती मे ये अपनी सुरक्षा स्वंय कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रागंण मे जो भी बच्चे ताइक्वांडो सीख रहे हैं विधालय प्रबंधन की ओर से खिलाड़ियों को आगे बढने मे सहयोग किया जाएगा।
विभिन्न बेल्ट ग्रेडिंग मे विराज आर्य, मारवा , आयु, स्वर्णिम, हर्ष राज, आदित्य ,इशिका कुमारी, सिद्धि कुमारी, दिव्यांश द्विवेदी, रुद्रांश द्विवेदी, श्रेया सुमन, प्रांजल प्रकाश, अरनव प्रकाश, प्रशांत कुमार, अक्षिता प्रतीक, मुस्कान, स्वाति कुमारी, हर्षिल, अभिषेक कुमार, उमंग आजाद, अवनी राय, निभा मिश्रा, उन्नति राय, चंद्र कांत इन सभी विजेता खिलाड़ियों को आगुंतक अतिथियों के द्वारा बेल्ट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ ।
विजेता खिलाडियो को जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन,जिला सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, कल्याण केन्द्र उपाध्यक्ष बागीश आनंद, प्रशिक्षक मो. फुरकान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव कुमार आदि ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनॉए एवं बधाई दिये।