बेगूसराय में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 03 अपराधी, चोरी के 04 मोटरसाइकिल एवं चोरी में प्रयुक्त अन्य 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी अपराधी जिले के बीरपुर थाना अंतर्गत पकड़ा गया है।
खबरों के अनुसार 4 अगस्त को रंजीत कुमार पे० शंकर महतो सा० छौड़ाही वार्ड नं० 10 थाना छौड़ाही ओ०पी० जिला- बेगूसराय अपने मोटरसाईकिल BR9G8578 से अपने ससुराल जगदर जा रहें थे। इसी क्रम में वीरपुर बाजार में मजार के पास मोटरसाईकिल खड़ा कर समान खरीदने लगे। तभी अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी कर लिया गया। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर वीरपुर थाना कांड सं0 131 / 23, दिनांक 05.08.23 धारा-379 भा०द०वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वीरपुर थानान्तर्गत हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०अ०नि० समरेन्द्र
कुमार थानाध्यक्ष वीरपुर थाना, पु०अ०नि० अंजली कुमारी वीरपुर थाना, परि० पु०अ०नि० प्रियंका
कुमारी, स०अ०नि० विनोद कुमार, सशस्त्र बल वीरपुर थाना एवं जिला-आसूचना इकाई को शामिल
किया गया।
गठित टीम के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन एवं सी०सी०टी०भी० फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए मोटरसाईकिल चोरी कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान स्थापित करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त अपराधी अजय कुमार उम- 25 वर्ष पे० रामबालक सहनी सा० वीरपुर पूर्वी चार्ड नं0 09 थाना वीरपुर जिला- बेगूसराय, राजा कुमार उम्र 18 वर्ष पे0 बेचन सहनी सा० वीरपुर पूर्वी वार्ड नं0 11 थाना वीरपुर जिला- बेगूसराय एवं रोहित कुमार उम्र-19 वर्ष पे0 सुबोध प्रसाद सिंह सा० भदास वार्ड नं0 12 थाना – मुफसिल जिला – खगड़िया को चोरी के 04 मोटरसाईकिल एवं चोरी करने में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल कुल 06 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य किशोर को भी निरूद्ध किया गया। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के क्रम में सभी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया तथा बताया गया कि इनके गिरोह के द्वारा बेगूसराय, खगड़िया एवं समस्तीपुर जिला में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
इस संबंध में वीरपुर थाना कांड सं0 131/ 23, दिनांक 05.08.23 धारा- 379 भा0द0वि0 दर्ज किया गया है।
*> बरामदगी / जप्ती :-*
चोरी का मोटरसाईकिल-04
चोरी करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-02
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता एवं आपराधिक इतिहास :-
01. अजय कुमार उम 25 वर्ष पे० रामबालक सहनी सा० वीरपुर पूर्वी वार्ड नं0 09 थाना – वीरपुर जिला- बेगूसराय ।
आपराधिक इतिहास :-
(क) वीरपुर थाना कांड सं0 112 / 22 दिनांक 08.07.22 धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट।
(ख) मुफसिल थाना कांड सं0 782 / 23 दिनांक 01.08.23 धारा-457/380 भा0द0वि० ।
02. राजा कुमार उम्र 18 वर्ष पे0 बेचन सहनी सा० वीरपुर पूर्वी वार्ड नं0 11 थाना – वीरपुर ।
आपराधिक इतिहास :- वीरपुर थाना कांड संख्या -112/22 दिनांक 08.07.22 धारा-25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।
(ख) मुफसिल थाना कांड सं0 782 / 23 दिनांक 01.08.23 धारा-457/380 भा०द०वि० ।
03. रोहित कुमार उम्र 19 वर्ष पे० सुबोध प्रसाद सिंह सा० भदास वार्ड नं0 12
थाना-मुफसिल जिला – खगड़िया ।
आपराधिक इतिहास :-
(क) वीरपुर थाना कांड सं0 112 / 22 दिनांक 08.07.22 धारा-25(1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट ।
(ख) मुफसिल थाना कांड सं0 782 / 23 दिनांक 01.08.23 धारा-457/380 भा0द0वि0 ।
(ग) भगवानपुर थाना कांड सं0 01 / 23 दिनांक 01.01.23 धारा 379 भा०द०वि० ।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर-06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर-8540036840
बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell नंo 6287996684