Mon. Jul 21st, 2025

बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के प्रतिभा खोज अभियान के तहत 40 बच्चों का किया गया चयन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के प्रतिभा खोज अभियान के अंतर्गत आज पोखरिया स्थित विद्यालय आर सी एकेडमी और रतनपुर स्थित फंडामेंटल पब्लिक स्कूल में प्रतिभा खोज अभियान के अंतर्गत चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया । दोनो विद्यालयों से 20- 20 खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण हेतु किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में विद्यालय के नवम, दशम और इंटर के छात्र/ छात्रा शामिल हुए।

सबसे पहले फंडामेंटल स्कूल में चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे 50 से ज्यादा छात्र/छात्राओं ने भाग लिया उनके शारीरिक भार, वजन उठाने की क्षमता, तकनीक के आधार पर 14 छात्र तथा 6 छात्राओं का चयन प्रशिक्षण हेतु किया गया।

वही आर सी एकेडमी में 13 छात्र और 7 छात्राओं का चयन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच काफी उत्साह नजर आया। उपस्थित बच्चों से भारोत्तोलन खेल और खिलाड़ियों के बारे में प्रश्न के आंसर पूछे गए।

इस अवसर पर मौजूद बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रंधीर कुमार ने कहा की इस जिले की मिट्टी में भारोत्तोलन खेल की बहुत संभावनाएं मौजूद है, बहुत सारे ऊर्जावान खिलाड़ी इस खेल को जान और समझ नही पा रहे हैं। संघ का प्रयास है की ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश कर उन्हे प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित मंच प्रदान करे।

इस जिले के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त किए हैं। अन्य खिलाड़ियों को उनसे सीख लेनी चाहिए।

भारोत्तोलन संघ के जिला सचिव भूपति गौतम ने कहा की हमारा प्रयास है की सबसे पहले शहर और इसके आस पास के विद्यालयों में प्रतिभा खोज अभियान के द्वारा सक्षम खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाया जाय, फिर इसे ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। अभी 15 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। जहां से पुर्व में भी खिलाड़ी आते रहे हैं । इसी अभियान के तहत इन दो विद्यालय में खिलाड़ियों की स्क्रिनिग की गई है।


आर सी एकेडमी के निदेशक मुकेश कुमार ने कहा की विद्यालय के बच्चे खेल कूद में हमेशा आगे आने के लिए तत्पर रहते हैं। भारोत्तोलन संघ का यह प्रयास बच्चों को आगे बढ़ाने में सहायक होगा। विद्यालय बच्चों की रुचि और क्षमता के अनुसार उन्हें आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

फंडामेंटल के निदेशक मोहन कुमार ने कहा की इस विद्यालय के बच्चे बोर्ड की परीक्षा के साथ साथ खेल कूद में भी अव्वल रहे हैं। आज विद्यालय के बच्चों को भारोत्तोलन खेल को समझने और अपनाने का अवसर मिला है। निश्चित ही यहां के बच्चे आगे चलकर जिले और राज्य का नाम रौशन करेंगे ऐसी मेरी सुभकामना है।
इस अवसर पर भारोत्तोलन खेल की राष्ट्रीय पदक विजेता शालिनी कुमारी, सुभम कुमार, रोहन कुमार, नीरज कुमार ने खिलाड़ियों को भारोत्तोलन खेल की बारीकियों से अवगत कराते हुए वजन को पकड़ने, उठाने की तकनीक के बारे में बताते हुए स्नैच व क्लीन – जर्क का अभ्यास कराया। इस अवसर पर विद्यालय के कई शिक्षक/शिक्षिका और बच्चे मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed