मुंगेर ::~~
प्रेम कुमार :–
मुंगेर जिला के हवेली खड़कपुर में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती मनाई गई।
हवेली खड़कपुर के पावन धरती पर स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर हवेली खड़कपुर एसडीओ, थाना प्रभारी बृजेश कुमार ग्राम खड़कपुर, चुन्नू कुमार, यश कुमार, प्रेम कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार, पल्लव कुमार के अलावे दर्जनों स्थानीय निवासी एवं नव जवानों की टोली माल्यार्पण कर उनके कृतित्व को याद किया।
इन लोगों ने बाबा साहब के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।