Wed. Feb 12th, 2025

मंझौल में आलोक हत्याकांड का खुलासा, हत्याकांड में संलिप्त 03 अपराधियों को 02 देशी कट्टा, 04 जिन्दा कारतूस एवं मोबाईल के साथ किया गया गिरफ्तार

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

मंझौल ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत घटित आलोक कुमार हत्याकांड का 18 दिनों के अंदर खुलासा पुलिस के द्वारा कर दिया गया है। इस हत्याकांड में संलिप्त 03 अपराधियों को घटना में प्रयुक्त 02 देशी कट्टा, 04 जिन्दा कारतूस एवं मोबाईल के साथ पुलिस टीम द्वारा  गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए Top -10 अपराधी बटोही गैंग के सक्रिय सदस्य थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा पुछताछ में बताया गया कि सिंघौल ओ०पी० अन्तर्गत रामदिरी आकाशपुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधकर्मी विवेक कुमार उर्फ बटोही मारा गया था। जिसमें इन लोगों को मृतक आलोक कुमार पे शक था कि इसी के कारण यह सब हुआ। कुख्यात अपराधकर्मी बटोही का अपना साला सत्यम आनंद के द्वारा अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर लाश को जय मंगलागढ़ वन क्षेत्र कांवर जंगल में फेंक दिया गया।

आपको बता दें कि या घटना मंझौल ओ०पी० क्षेत्र के जय मंगलागढ़ वन क्षेत्र कांवर जंगल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव जिसे गोली मार कर हत्या कर फेंक दिया गया था, को मंझौल ओ०पी० की पुलिस टीम के द्वारा बरामद किया गया था। जिसकी पहचान सिंघौल ओ०पी० क्षेत्र के रामदिरी टोला आकाशपुर के निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र आलोक कुमार उम्र 20 वर्ष के रूप में मृतक के परिजन के द्वारा किया गया।

मृतक आलोक कुमार दिनांक 23.06.23 को समय करीब 01:00 दिन में अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में जाने के लिए घर से निकला था। इस संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध चेरियाबरियारपुर ( मंझौल ) थाना कांड सं0 163 / 23 दिनांक 25.06.23 धारा-302/201 / 120बी भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल श्री श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु०अ०नि० अजीत कुमार ओ०पी० अध्यक्ष मंझौल ओ०पी०, स०अ०नि० बिसम्बर सिंह मंझौल ओ०पी०, पी०टी०सी० हीरा बाबु, सशस्त्र बल मंझौल ओ०पी०, एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।

गठित टीम के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधी *01.* सत्यम आनंद पे० श्री दिलीप प्रसाद सिंह सा० मंझौल पंचायत -01 वार्ड नं0- 06 *02.* रजनीश कुमार पे० पिंकु कुमार सिंह सा० मंझौल पुवारी टोला पंचायत- 03 वार्ड नं0 -07 एवं *03.* रमण कुमार पे० पिंकु कुमार सिंह सा० मंझौल पुवारी टोला पंचयात 03 वार्ड नं0 -07 सभी थाना – मंझौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय को 02 देशी कट्टा, 04 जिन्दा कारतूस एवं 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपना अपराध स्वीकर किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा इस घटना में संलिप्त अपने अन्य सह अपराधकर्मियों के बारें में बताया गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर-06243-230200

बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर-8540036840

बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell नं०-6287996684

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed