Mon. Jul 21st, 2025

भारत में हो रहे कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चीफ मार्शल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे अंतरराष्ट्रीय रेफरी रजनीश भास्कर

न्यूज़ डेस्क, विजय कुमार सिंह।।

12 से 16 जुलाई, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में हो रहे कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023-24 में कुल 18 देशों के 190 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिसमें 98 पुरुष एवं 92 महिला प्रतिभागी है।

इस प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए बेगूसराय डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सह अंतर्राष्ट्रीय कैटेगरी वन रेफरी श्री रजनीश भास्कर को तकनीकी पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। जहां वह प्रतियोगिता के दौरान चीफ मार्शल की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार केसरी को जिम्मेदारी दी गई है।

इस मौके पर श्री भास्कर ने कहा कि इंडियन वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सह इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री सहदेव यादव जी का हमेशा आभारी रहेंगे। जिनके अनुशंसा पर उनके जैसे युवाओं को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में काम करने का मौका मिल रहा है।

प्रतियोगिता के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा और भारत के कई खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते।
श्री रजनीश भास्कर एवं अरुण कुमार केसरी को बेगूसराय जिला बेगूसराय डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसिडेंट रणधीर कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कश्यप, उपाध्यक्ष दिनकर भारद्वाज, सुधीर कुमार राय मुन्ना, गौरव कुमार, सचिव भूपति गौतम संयुक्त सचिव रोहन कुमार, राजीव कुमार इत्यादि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं भारतीय खिलाड़ियों द्वारा इस चैंपियनशिप में भारत का परचम लहराने की उम्मीद जताई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed