बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा 01 से 15 जुलाई तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जुलाई 9, 2023 को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बरौनी रिफाइनरी के कल्याण केंद्र में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री आशीष आनंद, उप महाप्रबंधक (ईएमएस), आईओओए के प्रतिनिधि, बीटीएमयू के प्रतिनिधि , कल्याण केंद्र के सचिव व प्रतिनिधि मण्डल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल हुए। पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन व स्वच्छ वातावरण को समर्पित इस पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत कल्याण केंद्र में कर्मचारियों द्वारा पौधे लगाए गए। इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डॉ. प्रशांत राऊत ने कहा “प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास हरा भरा वातावरण बनाए रखना चाहिए एवं प्रकृति के लिए सदैव कृतज्ञ होकर इसकी सुरक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता व हरियाली एक सकारात्मक व समृद्ध वातावरण का निर्माण करते हैं। हमें एक स्वस्थ व स्वच्छ जीवनशैली विकसित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कल्याण केंद्र में कर्मचारियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित भी किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रशांत राऊत , मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा समस्त लोगों को स्वच्छ्ता शपथ दिलाई गई एवं उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक वार्ता दी गई। इस अवसर पर डॉ. प्रशांत राऊत के नेतृत्व मे लोगों ने श्रमदान भी किया। स्वच्छता के संदेश को लोगों तक पहूंचाने एवं प्रचार-प्रसार के उदेश्य एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के उदेश्य से निर्मित जूट बैग का वितरण भी किया गया ।