बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था- ‘स्वच्छता ही सेवा है।’ हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
बरौनी रिफाइनरी में 1 जुलाई से 15 जुलाई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 3 जुलाई 2023 को बरौनी रिफाइनरी के टाउनशिप में स्वच्छता पखवाड़ा के बैनर तले एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया।
डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन) ने डॉ. पी के नाथ, महाप्रबंधक (ईएमएस,एमएस,एल एवं डी), श्री आशीष आनंद, उप महाप्रबंधक(ईएमएस), श्री मुकेश मिश्र उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन), श्री शिव शंकर सिंह, उप महाप्रबंधक(सुरक्षा), बरौनी रिफाइनरी की डीजीआर की समूची टीम एवं बरौनी रिफाइनरी की अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या मे लोगों ने भाग लिया ।
अपने संबोधन में श्री राऊत ने कहा कि ‘स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है। हमें सदैव साफ, स्वच्छ और अच्छे से रहना चाहिए। ये समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि ये आपके अच्छे चरित्र को दिखाता है। आगे उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करे , कूड़ा कचरा नाले व जल स्रोतों में नहीं डालने की अपील की।