बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
मटिहानी प्रखंड के सफापुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में सड़क की जांच के लिए आवेदन एआईएसएफ सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष अनंत कुमार के नेतृत्व में जिला अधिकारी को सौंपा गया।
उसके बाद जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा एक आदेश जारी किया गया कि मटिहानी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिया गया।
अनंत कुमार का कहना है कि सफापुर पंचायत के वार्ड नंबर 09 में योजना संख्या प्रभु साह घर से लेकर सीताराम गुप्ता घर तक जो पीसीसी कार्य किया गया है। उसकी मोटाई सिर्फ 2 से 3 इंच ही किया गया। ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर भी जबरदस्ती पीसीसी कार्य किया गया।
इस सड़क को मुख्य मार्ग से अभी तक नहीं जोड़ा गया और 2 इंच रहने की वजह से कई जगह सड़क टूट भी गया। जबकि सड़क की बनना 1 महीना भी नहीं हुआ है। इसको लेकर जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया।