बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय की धरती पर सितंबर माह में एआईएसएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें एआईएसएफ के 20 हजार कार्यकर्ताओं की रैली निकालकर अपनी चट्टानी एकता को दिखाते हुए देश को नया संदेश देगा।
उपर्युक्त बातें बेगूसराय के जी डी कॉलेज में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए स्वागत समिति के गठन को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विक्की महेशरी ने कहा।
उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय सम्मेलन देश के अंदर व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ और समान शिक्षा प्रणाली लागू कराने के लिए देश की सत्ता को चुनौती देगा।
पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र केसरी ने कहा कि एआईएसफ का देश के अंदर अपना क्रांतिकारी इतिहास रहा है और इकलौता हमारा संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन है जिसने देश की आजादी की लड़ाई को लड़ा है और अभी तक इस देश के अंदर समान स्कूल प्रणाली लागू कराने शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार संघर्ष करने का काम कर रहा है।
एआईएसएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन जो शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस मौके पर क्रांतिकारी धरती पर होगा, जिसमें पूरे देश से प्रतिनिधि शामिल होकर देश, शिक्षा और छात्र से जुड़े मामले पर चर्चा करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता जी डी कॉलेज के प्राचार्य राम अवधेश कुमार ने किया, जबकि संचालन एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने किया।
बैठक के दौरान 101 स्वागत समिति का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह और महासचिव एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा को सर्वसम्मति से चुना गया।
इस दौरान पूर्व विधायक रामनरेश पांडे,अवधेश कुमार राय,पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह,बखरी के के विधायक सूर्यकांत पासवान, रिवर वैली के डायरेक्टर आर एन सिंह, बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के बेगूसराय जिला अध्यक्ष साकेत सुमन, एआईएसएफ के बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार,सचिव हसमत बालाजी,उपाध्यक्ष मोनू, बसंत कुमार,विपिन कुमार,मनीष कुमार,रौशन कुमार, रामनंदन सिंह,राजेंद्र चौधरी,रामागार सिंह, राहुल यादव अविनाश कौशिक,तौसीक आलम इत्यादि थे।