बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
मटिहानी थानान्तर्गत सीतारामपुर गाँव में बड़ी अपराधिक घटना करने की योजना को पुलिस गश्ती टीम ने किया विफल। एक अपराधी को 01 दो नाली बंदूक एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।
वर्ष 2023 से अभी तक Anti Crime Vehicle Checking अभियान में कुल 137 अवैध हथियार एवं 538 जिन्दा कारतूस बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई में जप्त किया गया है।
02.07.23 को समय करीब 03:00 बजे सुबह में गुप्त सूचना मिली की मटिहानी थानान्तर्गत एक अपराधी सीतारामपुर में हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा है। प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार रात्रि गश्ती टीम स०अ०नि० सुजीत कुमार, स०अ०नि० अजय राय एवं सशस्त्र बल मटिहानी थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी धर्मेन्द्र महतो पे० फौदी महतो सा० सीतारामपुर वार्ड नं0 10 थाना मटिहानी जिला बेगूसराय को 01 दो नाली बंदूक एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
दर्ज काण्डः –
मटिहानी थाना काण्ड संख्या दिनांक 96/23, दिनांक 02.07.23,
धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।
ससमय पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण अपराधी को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके कारण अपराध की बड़ी घटना को टाल दिया गया।
गश्ती टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
गढ़पुरा थानान्तर्गत तीन बटिया गाँछी के पास बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना को पुलिस ने किया विफल। अपराधी को लोडेड देशी कट्टा के साथ किया गया गिरफ्तार।
01.07.23 को समय करीब 11:30 बजे दिन में गढ़पूरा थाना अन्तर्गत वाहन चेंकिग के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कुम्हारसो गढ़पुरा स्टेशन रोड तीन बटिया गाँछी के पास से गुजर रहा है। प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार स०अ०नि० रामप्रवेश तिवारी एवं सशस्त्र बल गढ़पुरा थाना की पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी विपीन कुमार उर्फ लंगड़ा पे०- सत्तो महतो, सा०-गुहा, थाना-हसनपुर, जिला समस्तीपुर को 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
दर्ज कांड : –
गढ़पुरा थाना कांड सं0-75 / 23 दिनांक- 01/07/23, धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स अधिनियम।
सिंघौल ओ0पी0 अंतर्गत अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना को पुलिस टीम के द्वारा किया गया विफल। दो अपराधी 01 देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।
01.07.23 को समय करीब 14:50 बजे दिन में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अपराधकर्मी नितीश चौधरी उम्र करीब 24 वर्ष पेo- शशिभूषण चौधरी सा० रसलपुर थाना भगवानपुर जिला बेगूसराय, वर्तमान पता सा०- डुमरी नाला रोड वार्ड नं0-07 गाँछी टोला थाना मुफसिल (सिंघौल) जिला बेगूसराय स्थित अपने घर पर अवैध हथियार रखे हुए हैं एवं कोई बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु०अ०नि० दीपक कुमार ओ०पी० अध्यक्ष सिंघौल, एवं सशस्त्र बल सिंघौल ओ०पी० की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। अपराधी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, पुलिस टीम के द्वारा खदेड़कर अपराधकर्मी
(1) नितीश चौधरी पे०- शशिभूषण चौधरी सा० रसलपुर थाना भगवानपुर जिला बेगूसराय वर्तमान पता डुमरी नाला रोड वार्ड नं0 07 गाँछी टोला सा०- – मुफसिल (सिंघौल) जिला बेगूसराय (2) सोनू कुमार पे० नवीन झा सा०- डुमरी नाला रोड वार्ड थाना- नं0 07 गाँछी टोला थाना- मुफसिल (सिंघौल) जिला बेगूसराय 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
दर्ज कांड :-
मुफसिल (सिंघौल) ओ०पी० कांड सं0- मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड सं0-383 / 23 दिनांक 01.0723 धारा-25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट ।
ससमय पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण अपराधियों को अवैध हथियार एवं कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया जिसके कारण अपराध की बड़ी घटना को टाल दिया गया।
छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर-06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर-8540036840
बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring Cell नं० – 6287996684