बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ लेखापाल बोले डीएम को पहुंचाते हैं रुपया, इसलिए हम पर नहीं होगी कार्रवाई
केंद्र सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा करोड़ों की राशि खर्च कर नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवकों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है, किंतु बेगूसराय का नेहरू युवा केंद्र अपने गलत कार्यों के लिए विवादों के घेरे में है। युवा केंद्र के लेखापाल एवं सफाई कर्मी के सामने नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी भी नतमस्तक हैं।
नेहरू युवा केंद्र का कार्यक्रम युवाओं के लिए होता है, युवा के बदले 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के द्वारा कार्यक्रम आयोजन कर लाखों की फर्जी निकासी की जा रही है। इस संबंध में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रौशन कुमार ने कहा कि हम सभी युवा लेखापाल एवं युवा अधिकारी से मौखिक एवं लिखित आवेदन करते-करते परेशान हो गए हैं किंतु कार्रवाई के बदले उल्टे हमें ही धमकी दी जाती है। कभी-कभी तो लेखापाल यहां तक कहते हैं तुम्हें डीएम से शिकायत करना है तो कर दो। हम उन्हें भी पैसा पहुंचाते हैं इसलिए हम पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
स्वयंसेवक विवेक कुमार एवं अनुराग कुमार ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित किया जाना है किंतु यहां के लेखापाल और सफाई कर्मी अपने चहेते लोगों से बिना सूचना के कार्यक्रम का आयोजन कर लेते हैं, जो नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक नहीं है जिनकी उम्र 40 साल है वह नेहरू युवा केंद्र का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जबकि स्वयंसेवक उनसे कार्यक्रम की मांग करते रहते हैं।
नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक वैभव एवं मृत्युंजय ने कहा कि आज युवा केंद्र जिले का सबसे खराब विभाग बनकर रह गया है। हम स्वयंसेवक जब कार्यालय जाते हैं तो बिना किसी पूर्व सूचना के पदाधिकारी कार्यालय से गायब रहते हैं और कार्यालय में ताला लगा रहता है। 06 महीने से अधिक समय बीत गए न ही क्लब का रजिस्ट्रेशन किया गया है और ना ही खेल की सामग्री युवाओं के बीच वितरित की जा रही है।
लगभग 20 लाख से अधिक की खेल सामग्री सड़ने के कगार पर है। इसलिए इन तमाम समस्याओं से आजीज आ कर हम नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक अब भूख हड़ताल करने को मजबूर हुए हैं। इसके पूर्व हमलोग जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देंगे।