Wed. Feb 12th, 2025

दरभंगा में एम्स के लिये जगह नहीं है, पर बेगूसराय में जगह की कोई कमी नहीं — राजीव

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

दरभंगा में एम्स के लिये जगह नहीं है। लेकिन
बेगूसराय में जगह की कोई कमी नहीं है। सर्वविदित है कि उपयुक्त जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण दरभंगा में एम्स के निर्माण में पेंच फंस गया है । दूसरी तरफ दरभंगा मेडिकल कॉलेज अब सैकड़ों बेड का स्तरीय हॉस्पिटल बनने जा रहा है, इसलिए अब बेहतर होगा की एम्स को किसी अन्य उपयुक्त जगह पर स्थापित किया जाय । जो जगह भौगोलिक व रणनीतिक रुप से ज्यादा उपयुक्त व अच्छी तरह से कनेक्टेड़ भी हो। बरौनी गढ़हरा यार्ड में लगभग दो हजार एकड़ से ज्यादा उपयुक्त जमीन उपलब्ध है, इसलिए केन्द्र सरकार को गढ़हरा-बरौनी में ही एम्स का निर्माण करवाना चाहिये। यह बातें गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के संस्थापक सह महासचिव राजीव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा।

क्योकि यह स्थान सड़क, रेल व जल मार्ग के द्वारा Well Connected है और स्ट्रेटेजीकली भी, बेहतरीन जगह पर अवस्थित है।
गढ़हरा में एम्स की स्थापना होने से भूमि उपलब्धता की समस्या का स्वत: समाधान हो जायेगा। साथ ही नेपाल से लेकर दक्षिण बिहार तक के करोड़ों लोगों को एक बेहतरीन हॉस्पिटल की सुविधा उपलब्ध भी हो जायेगी।

गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति , बेगूसराय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तथा राज्य के मा.मुख्यमंत्री तथा देश के मा. प्रधानमंत्री महोदय से विनम्र निवेदन करता है कि एशिया के सबसे बड़े रेलवे यार्ड- गढ़हरा(बरौनी) की दशकों से बेकार पड़ी 2,000 एकड़ से भी ज्यादा उपयुक्त जमीन पर एम्स के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करे। बेगूसराय व आसपास के दर्जनों जिले के करोड़ों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने की कृपा करें।

चूंकि यह भूमि केंद्र सरकार के रेलवे मंत्रालय के अधीन ही है, इसलिये यहां राज्य सरकार से जमीन मांगने की कोई जरुरत ही नहीं पड़ेगी। इसलिये यहाँ जल्द से जल्द एम्स का निर्माण सुनिश्चित करवाने हेतु बेगूसराय के सभी जन प्रतिनिधियों को अविलंब केंद्र सरकार के पास , एम्स की स्थापना के लिये अपना प्रस्ताव व इसके पीछे का लॉजिक समुचित स्तर पर जोरदार तरीके से रखना चाहिए । इस हेतु लगातार प्रयास करना चाहिए और इस पुनीत कार्य मे जिले व आसपास के सभी सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं तथा नेताओं व बुद्धिजीवियों को भी हर स्तर पर सहयोग करना चाहिए ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed