Fri. Jul 18th, 2025

ट्रेन लूट की योजना बनाने के क्रम में एक अपराधी हुआ गिरफ्तार, दो मौके से फरार

 

गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।

पूर्व मध्य रेल अंतर्गत बरौनी जंक्शन से एक किलोमीटर पश्चिम में स्थित दुलरुआ धाम के निकट से रेल थाना की पुलिस एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया। मालूम हो कि सोमवार की देर रात दुलरुआ धाम के पास रेलवे लाइन के बगल में तीन अपराधियों के द्वारा ट्रेन लूटने की योजना बनाया जा रहा था।

उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व के रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम एवं वर्तमान रेल थानाध्यक्ष रामबच्चन सिंह समेत अन्य पुलिस बल के सहयोग से मौके पर छापमारी की गई। छापेमारी के क्रम में तीनो अपराधी मौके से भागने लगे।

जिसमें एक अपराधकर्मी को भागने के क्रम में चाभी के गुच्छा एवं एक स्टील का चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं दो अपराधी अँधेरा का फायदा उठाते हुए हवाई फायरिंग करते मौके से फरार हो गया।

गिरफ्त अपराधकर्मी की पहचान फुलवरिया थाना अंतर्गत दीनदयाल रोड काली स्थान, वार्ड-06 निवासी रामु चौधरी के करीब 28 वर्षीय पुत्र उमेश चौधरी उर्फ़ बुद्धा के रूप में हुई। वहीं अन्य दो फरार अपराधियों की पहचान फुलवरिया थाना अंतर्गत दीनदयाल रोड निवासी तम्मन्ना इसराइल के 22 वर्षीय पुत्र आफ़ताब उर्फ़ चिप्पू एवं मो0 कपड़िया के 22 वर्षीय पुत्र मो0 आफ़ताब उर्फ़ आजो के रूप में हुई। वहीं दो फरार अपराधी के तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

गिरफ्तार अपराधी उमेश चौधरी उर्फ़ बुद्धा के निशानदेही पर स्थानीय थाना के सहयोग से मो0 आफताब उर्फ़ चिप्पू के घर छापेमारी की गई। वहाँ से एक कमरे के कोना में रखे एक प्लास्टिक के बोरी से एक पॉलीथिन में लपेट कर रखा एक देशी लोडेड पिस्तौल एवं उसके अंदर एक जिंदा 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ। वहीं वर्तमान रेल थानाध्यक्ष रामबच्चन सिंह ने बताया कि दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed