न्यूज डेस्क, विजय कुमार सिंह।।
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पूर्णिया में आज शुक्रवार को मूक-बधिर बच्चों का निशुल्क शिविर लगाकर परीक्षण किया गया। ऐसे में जो बच्चे जिन्हें काक्किलयर इम्प्लांट की जरुरत होगी, उन्हें कानपुर के डॉक्टर एस एन महरोत्रा मेमोरियल ई. एन. टी. फाउंडेशन कानपुर मे इम्प्लांट कराया जायेगा।
डीईआईसी मैनेजर cum डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर डॉ. गुंजन कुमारी ने बताया कि मूक बधिर श्रेणी में वह बच्चे आते हैं, जो बोलने और सुनने में असमर्थ होते हैं। । पूर्णिया के आर बी एस के समन्वयक डॉ. आर पी सिंह ने कहाँ की जिला अस्पताल में कैंप लगाया गया।
श्रवण श्रुति शिविर का आयोजन आज शुक्रवार को डी ई आई सी पूर्णिया में आर बी एस के के माध्यम से गूंगे और बहरे बच्चों का श्रवण क्षमता का जांच, 24 बच्चों का किया गया। जांच करने के बाद कोकलियर इंप्लांट के लिए 5 बच्चों का चयन किया गया।
इन बच्चों का काक्लियर इन प्लांट डॉक्टर एस एन मेहरोत्रा फाउंडेशन कानपुर के द्वारा कानपुर में ही किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ समिति पूर्णिया द्वारा किया गया।
इसमें 0 से 18 वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों का परीक्षण होगा। जिन बच्चों को जरुरत होगा उनको इम्प्लांट कराने की जरूरत होगी, कानपुर इम्प्लांट में कराई जाएगी। आरबीएसके
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम शून्य से 18 साल तक के बच्चों के इलाज के लिए काम करता है। 4 डी यानी चार तरह के विकार सहित 40 बीमारियों के लिए परामर्श के साथ इलाज सरकारी खर्च पर कराया जाता है। इसमें हृदय रोग, बहरापन, मोतियाबिंद, कटे होंठ-तालू, मुडे़ पैर, एनीमिया, दांत टेढ़े-मेढ़े होना, बिहेवियर डिस्ऑर्डर, लर्निंग डिस्ऑर्डर, डाउन सिंड्रोम, हाइड्रो सिफलिस, न्यूरल ट्यब डिफेक्ट आदि बीमारियां प्रमुख हैं।
जिसका सिविल सर्जन डा०अभय प्रकाश चौधरी द्वारा उद्घाटन किया गया , जिला समन्वयक (RBSK) पूर्णियां डॉक्टर आर पी सिंह अपने आर बी एस के दल के डॉ० एम के सिंह ,डॉक्टर मानिक कुमार ,डी ई आई सी मैनेजर गुंजन कुमारी, सत्यम कुमार चौबे साइकोलॉजिस्ट, अखिलेश कुमार फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ शंकरानंद डेंटल सर्जन डॉ राजीव कुमार पीडियाट्रिशियन शाकिब अहसन सामाजिक कार्यकर्ता, लैब टेक्नीशियन अमित कुमार एवं चंद्र भूषण कुमार आदि उपस्थित होकर कर्मठता पूर्वक कार्य को संपादित किए।