Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :: बिश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ बेगूसराय शहर के कई चर्चित व प्रतिष्ठित डॉक्टर्स और पत्रकारों ने किया रक्तदान

सामाजिक क्षेत्रों में अपने कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने रक्तदान के क्षेत्र में आम जनमानस के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बेहतरीन पहल करते हुए मंगलवार को शहर के मीरा नर्सिंग होम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे शहर के आधा दर्जन चिकित्सकों सहित दर्जन भर पत्रकारों ने अपना रक्तदान कर समाज को एक नयी दिशा देने का प्रयास किया।

इस सम्बन्ध में संस्था के वरिष्ठ सदस्य संजय चौधरी ने बताया की बेगूसराय जिले में सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के प्रयास और कई डॉक्टर्स और पत्रकारों के सहयोग से पहली बार इस तरह का रक्तदान शिविर लगा है जो समाज को निश्चित रूप से जागरूक करने में कारगर साबित होगा।

रक्तदान करने वाले डॉक्टर्स में डा.मनीष कुमार, डा.धीरज कुमार, डा.अविनाश कुमार, डा.बीरेंद्र कुमार, डा.विजय कुमार शामिल हुए। वही दूसरी तरफ पत्रकारों में असजद अली, साकेत कुमार, सुमन भारद्वाज, मनोज कुमार, अंशु कुमार सहित कुल पच्चीस रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed