Fri. Jul 18th, 2025

भारतीय जनता युवा मोर्चा, बेगूसराय के द्वारा नव-मतदाता सम्मेलन का आयोजन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

भारतीय जनता युवा मोर्चा, बेगूसराय के तत्वाधान में महा जनसंपर्क अभियान के तहत नव-मतदाता सम्मेलन का आयोजन लोहियानगर स्थित कैरियर लांचर केमिस्ट्री के प्रांगण में किया गया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय के लोकप्रिय सांसद गिरिराज सिंह ने मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने जिस प्रकार से युवाओं के दैनिक जीवन को सुगम बनाने के साथ-साथ उनके भविष्य को भी निखारने का काम किया है उसे और अधिक गति देते हुए केंद्र में पुनः सशक्त सरकार के निर्माण की अपील की।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से संपूर्ण विश्व में भारत का डंका मजबूती से बढ़ रहा है वह भारत के आम जनमानस के दृढ़ विश्वास नगर संकल्प का नतीजा है की साफ नियत सही विकास करने वाले केंद्र की सरकार आज भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में चतुर्दिक विकास के नए आयामों को गढ़ने का काम कर रही है एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुनर्जागरण में भी अपनी मां की भूमिका का निर्वाह कर रही है।

मौके पर मौजूद बेगूसराय सदर के विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि आज भारत में निश्चित तौर पर परिवर्तन की एक नई क्रांति आई है और वह क्रांति समाज के हर वर्ग के लोगों से जुड़ रही है जिसका यह परिणाम है कि समाज की पिछली पंक्ति में बैठे लोग भी आज समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर अपनी आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में परिवर्तन को सोहर स्वीकार कर रहा है। खाकरा में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने केंद्र सरकार के बेगूसराय में चल रही उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज आपके एक वोट का यह नतीजा है कि बेगूसराय में सर्वांगीण विकास स्पष्टदर्शी होकर आम जनमानस को दिख रहा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं सुमित सन्नी ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित कराने एवं आम जनमानस से जोड़ने हेतु दृढ़ संकल्पित होकर हमेशा समाज के बीच बना रहता है और यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। ताकि समाज के सर्वांगीण विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित हो सके एवं उनके जनजीवन को सुदृढ़ता एवं सुगमता मिल सके।

कार्यक्रम का मंच संचालन आयुष ईश्वर ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रदेश प्रवक्ता बेगूसराय जिला के प्रभारी शशी रंजन ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता सामाजिक संकल्प को धरातल पर क्रियान्वित करने हेतु दृढ़ संकल्पित होकर निरंतर आपके बीच बना रहेगा।

कार्यक्रम में नगर मंडल के अध्यक्ष रूपेश गौतम, भाजपा महामंत्री कुंदन भारती, बेगूसराय के जिला प्रभारी बबलू जी, युवा मोर्चा के नितिन कुमार, धर्मेन्द्र भारती, ऋषि राज, सत्यम चंद्र, मोनू कुमार, भीम सहनी, मुन्ना कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed