Fri. Jul 18th, 2025

सूर्यकला रामजी फाउंडेशन टीम ने बुलाई बैठक, सामाजिक गतिविधियों पर की गई चर्चा

तेघरा, बेगूसराय।।

@ सूर्यकला रामजी फाउंडेशन टीम ने रखा रक्तवीर और संस्था सदस्य स्व. कारूलाल चौरसिया के लिए शोक सभा

@ तेघरा कार्यालय पर संस्था ने सदस्यों की बुलाई बैठक, सामाजिक क्षेत्र की कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सामाजिक क्षेत्र में हर दिन नए नए कार्यक्रमों को लेकर लोगों के दिलों में रहने वाली चर्चित सामाजिक संगठन सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने अपने नव उद्घाटित शाखा कार्यालय तेघरा में संस्था सदस्यों की बैठक बुलाई।
बैठक में 4 महिला सदस्या समेत कुल 30 सदस्य शामिल हुए।

बैठक के दौरान संस्था सदस्यों ने सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके सदस्य और रक्तवीर कादरावाद निवासी कारूलाल चौरसिया के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया तत्पश्चात फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। 
बैठक में संस्था सदस्य के रूप में बगरस(भगवानपुर) के विजय कुमार ने संस्था का विधिवत सदस्यता ग्रहण वरिष्ठ सदस्य संजय चौधरी और गणेश सिंह के हाथों लिया।
सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया की संस्था हमेशा कुछ न कुछ अच्छा करने का प्रयास करती रहती है और आगे भी करती रहेगी। इसी संबंध में बैठक बुलाई गई ताकि आपसी राय विचार के बाद संगठन की मजबूती, सामाजिक कार्यों में आ रही परेशानी और उसके निष्पादन पर काम किया जा सके।

बैठक में मुख्य रूप से नीतू, संगीता, रीना, लक्ष्मी, संजीव, राजा, दीपक, गोपाल, अमित सहित 3 दर्जन सदस्यों की उपस्थिति रही।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed