बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जयंती-पुण्यतिथि के संयोजक शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह अवकाश प्राप्त करने के तत्पश्चात कई राज्यों का भ्रमण करने के बाद बेगूसराय आने पर सुखदेव सभागार में रविवार को क्षेत्र के चर्चित युवा साहित्यकार सह पत्रकार मिन्टू कुमार झा को मिथिला पद्धति के अनुसार मोमेंटो, चादर, पाग, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
उक्त मौके पर शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि साहित्य के योगदान के बिना समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं। शिक्षित एवं सुसज्जित समाज का निर्माण करना है तो साहित्य को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है।
मिन्टू कुमार ने कहा कि साहित्य एवं साहित्यकारों को प्रोत्साहन व संरक्षण की जरूरत है।
मौके पर शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति महिला जिला सचिव सुनीता देवी, शिक्षिका अर्चना कुमारी, छात्र नेता अनिकेत पाठक ने भी साहित्यकार मिन्टू कुमार झा को बधाई दिया।