PATNA ::–
10 अप्रैल बुधवार को पटना के होटल मौर्य में बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने BCCI के महाप्रबंधक भारत के पूर्व क्रिकेटर मो. सबाकरीम से मिला।
बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही अनियमितता तथा गड़बड़ियों के संबंध में मिलकर लिखित रूप से अपनी बातों को उनके समक्ष रखा।
सैयद सबकारीम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बिहार क्रिकेट और यहाँ के खिलाड़ियों के हित मे हरसंभव कार्य किया जाएगा।राज्य के खिलाड़ियों को हर हाल में न्याय मिलेगा।
प्रतिनिधि मंडल में सीतामढ़ी से प्रो.नीरज राठौर, पटना से सुनील कुमार तथा अरुण कुमार, बेगूसराय से जिला क्रिकेट संघ के सचिव रणधीर कुमार, लखीसराय के सचिव दिवाकर कुमार, मोतिहारी के सचिव रविराज, बेतिया के सचिव राजकुमार यादव, गया के सचिव अखिलेश कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर के सचिव पंकज कुमार के साथ बक्सर तथा अन्य कई जिलों के सचिव व प्रतिनिधि मौजूद थे।