बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
साहेबपुर कमाल थाना अन्तर्गत कुरहा बाजार स्थित मोबाईल दुकान में चोरी कांड का उद्भेदन 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कर दिया है। साथ ही चोरी की गई समान भी बरामद किया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल की रात्री करीब 02:10 बजे साहेबपुर कमाल थाना के बाबुराही गाँव के निवासी जय विक्रांत कुमार पे० नवल किशोर यादव के कुरहा बाजार स्टेशन रोड स्थित मोबाईल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों के द्वारा 17-18 मोबाईल, मेमोरी कार्ड 40-50 पीस, चार्जर 10-12 डिब्बा, पुराना मोबाईल 12-13 पीस, स्पीकर ब्लूटूथ एवं अन्य समान चोरी कर लिया गया था।
इस संबंध में आवेदक जय विक्रांत के लिखित आवेदन के आधार पर सा०कमाल थाना कांड सं० 114/23, दिनांक 26.04.23 धारा-461 / 380 भा०द०वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसधान प्रारंभ किया गया।
थानाध्यक्ष साहेबपुर कमाल पु०अ०नि० मनीष कुमार की टीम के द्वारा लगतार आसूचना संकलन / तकनीकी अनुसंधान एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन करते हुए मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले चोर गिरोह में संलिप्त अपराधियों की पहचान स्थापित किया गया। जिसके आधार पर 01. सोनू कुमार पे0 लुरक यादव सा0 कुरहा थाना- साहेबपुर कमाल जिला- बेगूसराय को चोरी किये नेक बैंड ब्लूटुथ 07 पीस, ईयर बड्स 03 सेट, पेनड्राईव 01 पीस एवं 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया तथा अपने सहअपराधकर्मी के बारे में बताया गया जिसकी गिरफ्तारी एवं चोरी की अन्य समान की बरामदगी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर – 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर-8540036840
बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell नं० 6287996684