Mon. Oct 20th, 2025

बेगूसराय :: 30 बेड वाला चार मंजिला अस्पताल बनेगा शाम्हो में, किया गया भूमि पूजन 

शाम्हो, बेगूसराय।।

शाम्हो में 30 बेड के सीएचसी अस्पताल निर्माण के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के नजदीक प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार और भूमि दाता परिवार के सदस्य के द्वारा भूमि पूजन किया गया। 6 करोड़ 89 लाख की लागत से बनने वाले इस सीएचसी का निर्माण संवेदक आशीष रंजन को जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ विभाग के बीएमएसआईसीएल विभाग की ओर से उक्त अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।

मालूम हो कि शाम्हो में अस्पताल निर्माण के लिए 1989 में रामेश्वर शर्मा उर्फ लड्डू लाल सिंह और 1995 में महेश्वरी प्रसाद सिंह ने क्रमशः 1 बीघा 9 कट्ठा और 15 कट्ठा जमीन दान स्वरूप दे रखी थी। उक्त जमीन अभी तक खाली थी। भूमि दाता परिवार के सदस्य प्रोफ़ेसर राम रघुवीर प्रसाद सिंह और राजीव कुमार सिंह तथा अन्य सदस्यों की मौजूदगी में बुधवार को 30 बेड के अस्पताल निर्माण के लिए जगह चिन्हित किया गया।

इसमें  थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, अंचलाधिकारी प्रभात कुमार के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी के सामूहिक प्रयास से अस्पताल निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने में सहमति बनी।

मालूम हो कि प्रखंड की पूरी चिकित्सा व्यवस्था सरकारी अस्पताल के भरोसे निर्भर है और इस अस्पताल के निर्माण के लिए लोगों ने क्षेत्रीय विधायक राजकुमार सिंह और विधान पार्षद सर्वेश कुमार के सामूहिक प्रयास के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया।

इस संबंध में प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि दिसंबर माह तक यह अस्पताल भवन बनकर तैयार हो जाएगा और लोगों को इससे सुविधाएं मिलनी शुरू होगी।

बिहार में दूसरा चार मंजिला अस्पताल;

अस्पताल भवन निर्माण करने वाले संवेदक एमएस आशीष रंजन के संवेदक हरिशंकर ठाकुर ने बताया कि जगह को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग ने 4 मंजिला अस्पताल निर्माण के प्राक्कलन पर सहमति दी है। यह 4 मंजिला अस्पताल बनेगा। जिसमें दो लिफ्ट भी रहेगा। जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी। संवेदक ने बताया भूमि पूजन के बाद से निर्माण कार्य में गति शुरू हो जाएगी और यह 10 महीने में तैयार हो जाएगा।

मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ निशांत कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, सुमन कुमार, शशि कुमार, वार्ड सदस्य संजय सिंह उर्फ झुनझुन के साथ दर्जनों स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed