Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :: राष्ट्रीय “पंचायती राज दिवस” पर वर्कशॉप आयोजित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने कहा की 29 विषय हमारा है, इसको धरातल पर लागू किया जाए, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्राह्मदेवा नन्द पासवान ने कहाँ की पाँच तत्व से बना पंचायत है जहाँ सभी मिलकर फैसला लेते है, कार्यक्रम संयोजक राजकिशोर सिंह ने कहाँ की अब पंचायत के अधिकार के लिए लम्बे संघर्ष के लिए तैयार रहें, मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहाँ की हर सरकार हमें ठगने का काम कर रही है, विधि शेल के संयोजक ने कहाँ की टैक्स कलेक्शन का लाभ पंचायत को मिले, मंच का संचालन सोमेश चौधरी ने कहाँ की खेल कूद को पंचायत का हिस्सा बनाये।

ग्राम स्वराज की जब भी बात होती है तो पहला नाम महात्मा गाँधी को आता हैं ,महात्मा गांधी की विदाई के इतने वर्ष हो गए, उसके बाद भी मैं अनुभव से कह सकता हूँ कि ग्रामीण विकास में पूज्य बापू का जो दर्शन था वो आज भी शत प्रतिशत प्रस्तुत है, रिलेंवेंट है..! लेकिन उसे लागू नहीं किया गया।

अखिल भारतीय पंचायत परिषद् (AIPP ) पंचायती  सरकार को  तीसरी सरकार  का दर्जा को लेकर हमेशा संघर्ष करती रही हैं ,हमें  पंचायती राज पर 29 विषय का अधिकार तो दिया गया ,लेकिन उसे पंचायत में केवल झुनझुना बना दिया हैं  ,हमारे नाम पर फैसला अधिकारी लेते हैं ,जो सरासर गलत हैं ,हमें सिर्फ रबड़ स्टाम्प बनाया गया हैं ,हमें ग्राम सभा के अधिकार में किसी की भी दखलंदाजी पसंद नहीं हैं ,खेल कूद को 29 विषय में नहीं रखा गया हैं ,जिससे पंचायत के युवक युवतियाँ  खेलकूद में अपने विकास से वंचित रह जाते हैं 11 वी अनुसूची में संसोधन करके इसे जोड़ा जाए ,इस प्रस्ताव को भी इस बैठक में व्यापक चर्चा करके पास किया जाए।


अतः आप लोगों से अनुरोध हैं की जो ग्राम सभा के जो अधिकार हैं उसका फैसला पंचायत ही करें ,इसके लिए व्यापक चर्चा और संघर्ष की जरूरत हैं आपकी सहभागिता हमें और शक्ति प्रदान करेगी कार्यक्रम के चाहिए,केन्द्र और राज्य सरकार की तरह पंचायती सरकार को भी तीसरी सरकार का दर्जा मिलना चाहिए  , प्राथमिकता पहले थी ,आज उसे सशक्त करने की जरूरत हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed