Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय की बेटी ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता रजत पदक, गांव से लेकर शहर तक मिल रही बधाई।

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय की बेटी ने इतिहास रचा है। राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता रजत पदक, गांव से लेकर शहर तक बधाई मिल रही है।
जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बेगूसराय की बेटी बालिका कुश्ती खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में बेगूसराय का मान सम्मान बढ़ायाहै।

उन्होंने बताया कि 50 वर्षों के इतिहास में कुश्ती खेल में आज तक पदक प्राप्त नहीं हो सका। लेकिन निर्जला ने पदक प्राप्त कर इतिहास रचने का काम किया । मालूम हो कि बेगूसराय से सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए टीम गया गई। जो 12 अप्रैल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुई थी जिसमें विभिन्न बालक एवं बालिका ने पदक प्राप्त किए और अपना स्थान राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित किए। जिसमें बेगूसराय की दो बालिका खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। गोंडा नंदिनी नगर में 16 से 18 अप्रैल तक आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती बालक बालिका प्रतियोगिता में भाग लिए हैं।

सचिव ने यह भी बताया कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया था बालिका वर्ग में बेगूसराय से 49 किलोग्राम में बखरी प्रखंड के सलोना निवासी श्री मुकेश स्वर्णकार की पुत्री निर्जला कुमारी और 57 किलोग्राम में विनोद पुर निवासी मुकेश कुमार के पुत्री जुगनू भारद्वाज।

निर्जला ने रजत पदक जीतकर जिला ही नहीं बल्कि राज्य का नाम राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने का काम किया। जो 50 वर्षों में कोई नहीं कर सके निर्जला का मैच पहला पांडुचेरी दूसरा तेलंगाना तीसरा दिल्ली से हुई और जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश की और स्वर्ण पदक में करें मुकाबले में हार का सामना करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाने में सफल रही। वहीं दूसरी ओर 57 किलोग्राम में जुगनू भारद्वाज भी बहुत कम ही फासला से कांस्य पदक से चूक गई।
एन आई एस कोच कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि निर्जला और जुगनू शुरू से ही प्रतिभावान खिलाड़ी रही है। यह दोनों पूर्व में भी खेलो इंडिया यूथ गेम में बेगूसराय के खिलाड़ी के तहत राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता भी है ।

आज मेहनत की पसीना के कारण सिल्वर में बदल गई और इतिहास रचने का काम किया। इस उपलब्धि पर कला संस्कृति युवा विभाग एवं कुश्ती संघ के पदाधिकारी गण इनका आभार प्रकट करती है। इस उपलब्धि पर निर्जला कुमारी ने बताया कि जिला कुश्ती संघ बेगूसराय और बिहार कुश्ती संघ तथा बिहार राज्य प्राधिकरण के सहयोग से आज इस स्थान पर पहुंचा। बहुत गौरव महसूस हो रही है। मुझे समाज से लेकर घर परिवार के लोग भी कभी खेलने से मना नहीं किया और संघ के सभी पदाधिकारी ने जहां तक हुई वह सहयोग किए और मैं आगे बढ़ा। मेरा सपना है ओलंपिक में पदक प्राप्त करना। 1 दिन में उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तत्पर हूं।

गांव से लेकर शहरों तक बधाई देने में जिला कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक सुरेश प्रसाद राय ,कोषाध्यक्ष डॉक्टर रंजन चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ विक्रांत भास्कर, जिला सचिव सह एनआईएस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर, पूर्व मेयर संजय सिंह वहीं दूसरी ओर कला संस्कृति युवा विभाग के माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय, प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी, बिहार राज्य प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्र संकरण, और निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज के साथ-साथ बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा एवं बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह ,महासचिव श्री विनय कुमार सिंह, कार्यालय सचिव श्री विजय कुमार ,संघ के सभी पदाधिकारीगण शशि भूषण कुमार, बसंत शर्मा, नंदन कुमार, मणिकांत, दीपक कुमार दीप, विजय पदार्थ बजरंग प्रसाद सदानंद रामचंद्र राय, योगेंद्र गोस्वामी, रामनंदन राय ,रवि साह, रवि रंजन चेतनआनंद ,कन्हैया झा, सुजीत कुमार, कुंदन कुमार ,अमरदीप कुमार, मेडिकल टीम के सुशील कुमार,राजीव कुमार,सुजीत कुमार ,सुमित कुमार, चेतन आनंद ,बृजभूषण नंदन, पंकज कुमार पंडित, सुधीर कुमार ,जितेश झा, राम पुनीत कुमार , साकेत सुमन ,चंदन कुमार , शशिकांत कुमार, बरीय खिलाड़ी मृत्युंजय कुमार सिंह मोती कुमार यादव ,हीरा कुमार ,जूही कुमारी, राजीव रंजन ,करण कुमार, हेमंत कुमार, धीरज कुमार ,ंदन कुमार इत्यादि संगठन के लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपर्युक्त आज की जानकारी जिला कुश्ती संघ के सचिव एन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर आदि।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed