बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ 01 जनवरी से अभी तक Anti Crime vehicle Checking अभियान में कुल 74 अवैध हथियार एवं 259 जिन्दा कारतूस बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई में जप्त किया गया है।
अपराध की योजना बना रहे करीब बुधवार को 01:00 बजे रात्री में गुप्त सूचना पर पुलिस ने अपराधी रूपेश कुमार सा० कैथमा थाना मुफसिल जिला- बेगूसराय की पत्नी अंकिता राय उर्फ अनिता राय जो वर्तमान में विष्णु सिनेमा हॉल पोखर के पास दिलीप साह पे० मुसहरू साह के घर में किराये के मकान में रहती है के कमरे में अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना करने की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए थे।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु०नि० रामनिवास थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० दुर्गेश कुमार, नगर थाना एवं सशस्त्र बल महिला/पुरूष नगर थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिलीप साह के घर में मकान मालिक के सहयोग से अनिता राय के कमरे में छापेमारी की गई। कमरे में अनिता राय उपस्थित पाई गई जिसे महिला सशस्त्र बल की निगरानी में रखा गया तथा कमरे की तलाशी की गई। तलाशी के क्रम में अनिता राय के पलंग में बने बॉक्स से 03 देशी कट्टा एवं 05 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
इस घटना को लेकर नगर थाना कांड सं0 252 / 23. दिनांक 13.04.2023 धारा-25(1-B )a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। समय पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ अपराध की योजना बना रहे अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिसके कारण बड़ी अपराध की घटना को टाल दिया गया।
छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
बेगुसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर – 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर-8540036840
बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell नं0 6287996684