Mon. Oct 20th, 2025

एकलव्य राज्य आवासीय ताइक्वांडों (बालक) प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ, 20 बच्चों को किया जाएगा प्रशिक्षित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बी.एस.एस. कॉलेजिएट उच्च विद्यालय, बेगूसराय परिसर में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में संचालित एकलव्य राज्य आवासीय ताइक्वांडों (बालक) प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा बुधवार को किया गया।

इस मौके पर जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने एकलव्य राज्य आवासीय ताइक्वांडों (बालक) प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत को बेगूसराय जिले की खेल-संस्कृति के लिए अहम बताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र के प्रारंभ होने से जिले में ताइक्वांडों खेल का और भी विस्तार होगा। इस दौरान उन्होंने वर्तमान में प्रशिक्षण के लिए चयनित बच्चों को सफलता-असफलता की चिंता किए बगैर प्रशिक्षण गंभीरता से प्राप्त करने की अपील की तथा इस क्रम में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया ताकि चिन्हित समस्याओं का ससमय निदान हो सके।

उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार, प्रशिक्षण केंद्र के लिए चयनित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षण केंद्र पर ही नि:शुल्क आवासन, भोजन, पेयजल, चिकित्सीय सुविधा आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी कड़ी में सभी चयनित प्रशिक्षुओं को शैक्षणिक सुविधा भी उपलब्ध कराने हेतु बी.एस.एस. कॉलेजिएट उच्च विद्यालय, बेगूसराय में ही नामांकन भी कराया गया है।

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बेगूसराय श्री निशांत कुमार ने एकलव्य राज्य आवासीय ताइक्वांडों (बालक) प्रशिक्षण केंद्र के संचालन प्रारंभ होने पर यहां के खेल प्रेमियों को बधाइयां दी तथा उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र भविष्य में बेहतर परिणाम देने वाला साबित होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण हेतु कुल 20 बच्चों का चयन किया गया है जिसे राज्य स्तर से प्रतिनियुक्त कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री विपुल कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षुओं को प्राप्त होने वाली सुविधाओं के संबध में भी विस्तार से जानकारी दी।

मौके पर बी.एस. एस. कालेजिएट उच्च विद्यालय के प्राचार्य डा. सुबोध कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी संबोधित किया तथा प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मौजूद ताइक्वांडों खिलाड़ियों द्वारा इस खेल विधा के विभिन्न प्रकारों का प्रदर्शन भी किया गया।

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बेगूसराय श्री निशांत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) मो जमाल मुस्तफा, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी श्री भुवन कुमार, बी.एस. एस. कालेजिएट उच्च विद्यालय के प्राचार्य डा. सुबोध कुमार, जिला खेल संयोजक श्री विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक श्री गौरव कुमार, शारीरिक शिक्षक श्री रणधीर कुमार, श्री चिरंजीव ठाकुर, श्री ब्रजेश कुमार, श्री रोशन कुमार, श्री शशिकांत कुमार, श्री अमन कुमार ,जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री रजनीश रंजन एवं सचिव श्री नन्दू कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed