शाम्हो, बेगूसराय।।
जिले के शाम्हो प्रखंड में नल-जल योजना की बदहाल स्थिति के खिलाफ सीपीआई के जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार ने बीडीओ नौशाद आलम सिद्धकी को आवेदन देकर संवेदक और विभाग के जेई श्रीराम मंडल पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया हैं।
आवेदन में कहा गया हैं कि देखरेख के अभाव में नल-जल की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई हैं।ज्यादातर वार्ड में पिछले कई महीने से पानी का सप्लाई बंद हैं। अकबरपुर बरारी पंचायत के वार्ड नं 14 में तो तीन महीने से बंद हैं, और जहाँ कभी-कभी पानी आती हैं, वहाँ लोग गंदा पानी पीने को अभिशप्त हैं।
प्रखंड के ज्यादातर वार्ड के संवेदक अकबरपुर बरारी के मुखिया कन्हैया कुमार तन्नू हैं, इसलिए शिकायत का ज्यादा असर नहीं हो पाता हैं।लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग से सांठगांठ के चलते संवेदक पर किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं हो पाती हैं। बीडीओ ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस मामले को विभाग के कार्यपालक अभियंता तक पहुंचा दिया।
कार्यपालक अभियंता श्री नित्यानंद प्रसाद ने आवेदक सुमन कुमार से जेई श्रीराम मंडल के खिलाफ लिखित शिकायत देने को कहा हैं ताकि उनके खिलाफ जांच की जा सके।